Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AFG Why did Lara warn Rohit and Virat before the match against Afghanistan know what he said

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले लारा ने क्यों दी रोहित-विराट को चेतावनी, जानिए क्या कुछ कहा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 में आज इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को चेतावनी दी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 20 June 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

ICC T20 World Cup 2024 में अभी तक कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बैटर विराट कोहली मिलकर टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत नहीं दे पाए हैं। रोहित के बल्ले से तो फिर भी कुछ रन निकले हैं, लेकिन पहले चार मैचों में विराट कोहली तो एक भी मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। लीग राउंड में टीम इंडिया को चार मैच खेलने थे, जिसमें से तीन टीम इंडिया ने जीते और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अब सुपर-8 में आज टीम इंडिया को अपना सफर शुरू करना है और पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में होने जा रहा है। विराट और रोहित की सलामी जोड़ी अभी तक इस वर्ल्ड कप में फ्लॉप रही है और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने रोहित और विराट को आगाह भी किया है।

लारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस मैच में कुछ भी हो सकता है, दोनों ही एग्रेसिव बैटर हैं, दोनों ही वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं, लेकिन कैरेबियाई पिचों पर पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी बनाने के लिए आपको सोचना पड़ता है। पावरप्ले में 60-70 रन भी अच्छी शुरुआत मानी जाती है। मुझे लगता है एक खिलाड़ी एंकर रोल निभा सकता है, लेकिन यह सब निर्भर करता है। अगर किसी एक बैटर को लगता है कि वो किसी एक गेंदबाज के खिलाफ ज्यादा अच्छा खेल सकता है, तो उसको ऐसा करना चाहिए। ऐसा हो सकता है कि दोनों एक साथ अटैक ना करें।'

कैरेबियाई पिचों पर क्या जरूरी है और क्या नहीं इसको लेकर भी लारा ने बात की। टीम इंडिया ने अपने लीग मैच अमेरिका में खेले थे। पहले तीन मैच न्यूयॉर्क में हुए थे, जहां पिच गेंदबाजों की मददगार थी और फ्लोरिडा में होने वाला मैच तो बारिश में धुल गया था। अब कैरेबियाई पिचों पर बैटर्स को क्या मिलता है? इतना तय है कि न्यूयॉर्क की तुलना में बारबाडोस की पिचों पर बैटर्स को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें