Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AFG T20 World Cup 5 heroes of Team India victory against Afghanistan Suryakumar Yadav Jasprit Bumrah Arshdeep Singh

IND vs AFG: टीम इंडिया की दमदार जीत के 5 हीरो, सूर्यकुमार यादव समेत इन्होंने निकाला अफगानिस्तान का कचूमर

India vs Afghanistan T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का कचूमर निकाल दिया। भारत की जीत के 5 हीरो रहे। लिस्ट में सूर्यकुमार यादव से लेकर जसप्रीत बुमराह का नाम है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 June 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान का कचूमर निकाल दिया। भारत ने बारबाडोस के बाकेंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में 47 रन से अफगानिस्तान को रौंदा। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत है। भारत ने 181/8 का स्कोर खड़ा और जवाब में अफगानिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की दमदार जीत में पांच खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।

सूर्यकुमार यादव

मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 28 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। सूर्या ने उस वक्त बखूबी मोर्चा संभाला, जब भारत के 90 रन पर चार विकेट गर गिए। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन पार्टनरशिप की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्हें शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

हार्दिक पांड्या

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टिककर बल्लेबाजी की। हार्दिक अगर सूर्या का साथ नहीं निभाते तो शायद भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा जाती। उनके बल्ले से 24 गेंदों में 32 रन निकले। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के ठोके। हार्दिक ने गेंदबाजी भी की। उन्हें भले ही विकेट नहीं मिला पर किफायती रहे। उन्होंने दो ओवर में 13 रन दिए।

जसप्रीत बुमराह

धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर कातिलाना स्पेल डाला। उन्होंने चार ओवर में महज 7 रन खर्च किए और तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने रहमानुल्लाह गुरबाज (11) को दूसरे ओवर में आउट कर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया। उन्होंने पांचवें ओवर में बतौर ओपनर उतरे  हजरतुल्लाह जजई (2) का शिकार किया। बुमराह ने 16वें ओवर में नजीबुल्लाह जादरान (19) को अपने जाल में फंसाया।

अर्शदीप सिंह

पेसर अर्शदीप सिंह ने भी तीन विकेट अपनी झोली में डाले। उन्होंने निचले क्रम में बैटिंग के लिए आए खिलाड़ियों को सस्ते में वापस भेजा। अर्शदीप ने कप्तान राशिद खान (2), नूर अहमद (12) और नवीन उल हक (0) को आउट किया। अर्शदीप ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाली। हालांकि, उनका पहला ओवर अच्छा नहीं रहा, जिसमें 13 रन गए। लेकिन अर्शदीप हड़बड़ाए नहीं और वापसी करने में कामयाब रहे।

कुलदीप यादव

स्पिनर कुलदीप यादव पहली बार मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरे और प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 32 रन देने के बाद गुलबदीन नायब (17) और मोहम्मद नबी (14) के रूप दो अहम विकेट हासिल किए। गुलबदीन ने अजमतुल्लाह उमरजई (26) के संग चौथे विकेट के लिए 44 और नबी ने नजीबुल्लाह के संग छठे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें