Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AFG Jasprit Bumrah made the Afghan batsmen crave for runs in such a way that the record of 2007 T20 World Cup was destroyed

IND vs AFG: जसप्रीत बुमराह ने अफगान बैटर्स को रनों के लिए ऐसा तरसाया कि तहस-नहस हो गया 2007 T20 विश्व कप का रिकॉर्ड

इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 मैच में जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में महज सात रन देकर तीन विकेट चटकाए। बुमराह ने इस दौरान 20 गेंदें डॉट डालीं, जो एक नया रिकॉर्ड बन गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 21 June 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

India vs Afghanistan T20 World Cup 2024 Super-8: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का अजेय अभियान जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर-8 में अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया, इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह रहे। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में महज सात रन देकर तीन विकेट चटकाए, इस दौरान एक ओवर मेडेन भी फेंका। बुमराह ने 24 में से 20 गेंदें तो डॉट फेंकी, जो अपने नाम आप में एक नया रिकॉर्ड है। इस मैच से पहले भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम था, जो उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बनाया था। आरपी सिंह ने तब मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 गेंदें डॉट डाली थीं, बुमराह अब उनसे आगे निकल गए हैं।

आरपी सिंह का यह 17 साल पुराना रिकॉर्ड इस तरह से बुमराह ने ध्वस्त कर डाला। इस वर्ल्ड कप में बुमराह अलग ही लेवल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह 15 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने महज चार बाउंड्री ही खाई हैं, इसके अलावा उन्होंने आठ विकेट चटकाए हैं। बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 3.5 से कम के इकॉनमी रेट से रन खर्चे हैं। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीता और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग का फैसला लिया।

टीम इंडिया ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 134 रनों पर ऑलआउट हो गई। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं कुलदीप यादव ने दो जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। 28 गेंदों पर 53 रनों की मैच चेंजिंग पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें:IND vs AFG: विराट कोहली फिर हुए फुस्स, पारी में नहीं डाल पाए गियर; बस एक शॉट ने फैंस का बना दिया दिन - VIDEO
ये भी पढ़ें:IND vs AFG Highlights, T20 World Cup: भारत ने उड़ाए अफगानिस्तान के परखच्चे, सूर्यकुमार और बुमराह ने उड़ाया गर्दा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें