Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AFG Former India Cricketer Sanjay Manjrekar says Big Margin Between Jasprit Bumrah and Rest bowlers says

संजय मांजेरकर ने दुनिया के अन्य गेंदबाजों की जसप्रीत से की तुलना, कहा- भारत भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है

संजय मांजरेकर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह और दुनिया के अन्य गेंदबाजों के बीच काफी अंतर है। मांजरेकर ने बुमराह की तारीफ करते हुए बताया कि भारत भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 June 2024 05:12 PM
share Share

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय टीम भाग्यशाली है जिसके पास जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाकी गेंदबाजों से मीलों आगे है। जसप्रीत बुमराह जारी टी20 विश्व कप 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर-8 मुकाबले में चार ओवर में तीन विकेट झटके और सिर्फ 7 रन दिए। भारत ने यह मैच 47 रन से जीता।

मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ''कई मैचों में हमने चौके नहीं गंवाए। उनके और बाकी तेज गेंदबाजों के बीच का अंतर देखिए। दुनिया के बाकी शीर्ष गेंदबाजों को देखें तो बुमराह और उनमें बाकी अंतर है। भारत भाग्यशाली है कि उसके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है।''

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, ''अपनी गेंदबाजी को वह किस कदर बखूबी समझता है, वह पता चलता है। उसने हर बल्लेबाज के खिलाफ अध्ययन कर रखा है और रणनीति पर सटीक अमल कर रहा है। यह आसानी से नहीं होता। पूरे टूर्नामेंट में उसने बहुत कम चौके छक्के दिए हैं।''

ड्रेसिंग रूम में दिखा मजेदार माहौल, रविंद्र जडेजा ने राहुल द्रविड़ को गोद में उठाया; कोहली रह गए देखते, देखिए वीडियो

मैच की बात करें तो भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह (सात रन पर तीन विकेट), अर्शदीप सिंह (36 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। रविंद्र जडेजा (20 रन पर एक विकेट) और अक्षर पटेल (15 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें