जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे खिलाड़ी ने किया डेब्यू, स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन को मिला मौका
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में साई सुदर्शन टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल डेब्यू कर चुके हैं। भारत पहला मैच 13 रन से हारा।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले मैच में भारत ने टॉस जीता था और गेंदबाजी की थी। लेकिन इस मैच में कप्तान ने बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन रविवार को खेले जा रहे मुकाबले में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
शुभमन गिल ने टॉस के दौरान बताया कि टीम में बदलाव हुआ है और खलील अहमद की जगह साई सुदर्शन को मौका मिला है। साई सुदर्शन को इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू सर्किट में उनके निरंतर प्रदर्शन के लिए इनाम मिला है। शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दूसरा मैच उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले मैच में 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 102 रन ही बना सकी। रविवार को हरारे में मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन को उनकी पहली टी-20 कैप सौंपी।
IND vs ZIM : ईशान किशन का ब्रेक लेकर हुआ बुरा हाल, पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, घरेलू क्रिकेट ना खेलने को लेकर रखा अपना पक्ष
साई सुदर्शन रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल के बाद मौजूदा सीरीज में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।