Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़In the T20 World Cup 2022 Virat Kohli got the advantage of the magical innings against PAK in the rankings Babar Azam rolled after the golden duck

T20 World Cup 2022 में PAK के खिलाफ जादुई पारी का विराट कोहली को रैंकिंग में मिला फायदा, बाबर आजम गोल्डन डक के बाद लुढ़के

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने नॉटआउट 82 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी। इस पारी का विराट कोहली को आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी फायदा मिला है। विराट टॉप-10 में शामिल हो गए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 Oct 2022 02:37 PM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के धमाकेदार आगाज का अगुवा रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी की ताजा जारी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी फायदा मिला है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 82 रन बनाए थे, जिसके बाद वह आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। वहीं भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम गोल्डन डक का शिकार हुए थे और इसका नुकसान उन्हें रैंकिंग में भी उठाना पड़ा है। बाबर चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।

भारत के सूर्यकुमार यादव भी पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे और वह रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद रिजवान टॉप टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं, वहीं न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है और खुद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली महज दो ही भारतीय बल्लेबाज हैं। पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम हैं, जबकि छठे नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान हैं। सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और आठवें पायदान पर श्रीलंका के पथुम निसांका हैं। 10वें नंबर पर यूएई के मोहम्मद वसीम हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में 16वें पायदान पर हैं, जबकि केएल राहुल 18वें पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें:T20 World Cup 2022 India vs Pakistan: शोएब अख्तर ने कर दी भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल मैच
ये भी पढ़ें:पूर्व PAK क्रिकेटर का दावा- अगर विराट कोहली की जगह पाकिस्तानी टीम कर रही होती बैटिंग, तो 30-40 रनों से हारी होती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें