Leicestershire vs India: रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कर रहे भारतीय टीम की कप्तानी, अश्विन की भी वापसी
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर अभी ग्रेस रोड में लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। मैच के आखिरी दिन रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह आज मेहमान टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। इससे इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से एजबेस्ट होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों पर भी असर पड़ा है। रोहित के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब उनका अब बर्मिंघम टेस्ट में भी खेलना तय नहीं लग रहा है। रोहित के ओपनिंग पार्टनर और उपकप्तान केएल राहुल पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हैंं। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि इंग्लैंड दौरे पर मेहमान टीम की कप्तानी कौन करेगा। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर अभी ग्रेस रोड में लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। आज यानी के रविवार को मैच का आखिर दिन है और ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह आज मेहमान टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
अभ्यास मैच के अंतिम दिन कप्तानी मिलने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह बर्मिंघम टेस्ट में भी टीम की कमान संभाल सकते हैं। विराट कोहली और रोहित के चोटिल होने के बाद बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था। ऋषभ पंत की टीम में मौजूदगी के बावजूद बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल और रोहित के बाद टीम के उपकप्तान भी थे।
अगर चयन समिति और टीम मैनेजमेंट इसी हिसाब से काम करना जारी रखते हैं तो फिर बुमराह आगामी टेस्ट मैच में कप्तानी में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, पंत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की है।
इस बीच, भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि रविचंद्रन अश्विन कोरोना से ठीक होने के बाद अभ्यास मैच के चौथे दिन मैदान पर उतर चुके हैं। वह मुकाबले में अब तक एक विकेट भी चटका चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अश्विन बाद में इंग्लैंड दौरे पर गए थे।
BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं रोहित
शनिवार 25 जून को रोहित का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। रोहित इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। पहली बार विदेश में टेस्ट कप्तानी करने जा रहे रोहित को टीम होटल में आईसोलेशन में रखा गया है। उनकी सीटी वैल्यू का पता लगाने के लिए रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। अगर रोहित शर्मा की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो फिर ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वे 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। कोरोना से उबरने के लिए उनको कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में वे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।