इमाद वसीम ने मोहम्मद हफीज का ऑफर किया था रिजेक्ट, बिना बताए संन्यास का कर दिया ऐलान
ऑलराउंडर इमाद वसीम ने पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज का पाकिस्तान के लिए खेलने का ऑफर ठुकारते हुए बिना बताए संन्यास लेने का फैसला किया, जिसके बार में हफीज ने खुलासा किया है।
पाकिस्तान के नए टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले ऑलराउंडर इमाद वसीम के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है। हफीज ने मोहम्मद आमिर को भी वापसी के लिए ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। आमिर ने 2020 में संन्यास लिया था। इमाद वसीम के संन्यास ने कई लोगों को चौंका दिया, क्योंकि आगामी टी20 विश्व कप में वह टीम के अहम सदस्य हो सकते थे। इमाद ने पाकिस्तान का आठ साल प्रतिनिधित्व किया।
मोहम्मद हफीज ने कहा कि उन्होंने वसीम से डायरेक्ट संपर्क किया था और उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर विचार करने का आग्रह किया। वसीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपने आपको अनुपलब्ध बताया और फिर दो दिन बाद संन्यास ले लिया।
मुकेश कुमार ने बीच सीरीज छोड़ शादी के लिए ली छुट्टी, जानिए कब करेंगे वापसी? दीपक चाहर की टीम में हुई एंट्री,
मोहम्मद हफीज ने कहा, ''मैंने इमाद वसीम को खुद कॉल किया और कहा कि वह पाकिस्तान टीम के लिए मेरे प्लान का हिस्सा हैं और उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलना चाहिए। मैंने उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा और उसने कहा कि वह इस बारे में सोचेगा और मुझे बताएगा। दो दिन के बाद उसने मुझे मैसेज किया और कहा कि वह न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा और फिर दो दिन बाद वसीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।