Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Imad Wasim reject team director Mohammad Hafeez offer and announced his retirement

इमाद वसीम ने मोहम्मद हफीज का ऑफर किया था रिजेक्ट, बिना बताए संन्यास का कर दिया ऐलान

ऑलराउंडर इमाद वसीम ने पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज का पाकिस्तान के लिए खेलने का ऑफर ठुकारते हुए बिना बताए संन्यास लेने का फैसला किया, जिसके बार में हफीज ने खुलासा किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 28 Nov 2023 09:40 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के नए टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले ऑलराउंडर इमाद वसीम के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है। हफीज ने मोहम्मद आमिर को भी वापसी के लिए ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। आमिर ने 2020 में संन्यास लिया था। इमाद वसीम के संन्यास ने कई लोगों को चौंका दिया, क्योंकि आगामी टी20 विश्व कप में वह टीम के अहम सदस्य हो सकते थे। इमाद ने पाकिस्तान का आठ साल प्रतिनिधित्व किया। 

मोहम्मद हफीज ने कहा कि उन्होंने वसीम से डायरेक्ट संपर्क किया था और उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर विचार करने का आग्रह किया। वसीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपने आपको अनुपलब्ध बताया और फिर दो दिन बाद संन्यास ले लिया। 

मुकेश कुमार ने बीच सीरीज छोड़ शादी के लिए ली छुट्टी, जानिए कब करेंगे वापसी? दीपक चाहर की टीम में हुई एंट्री,

मोहम्मद हफीज ने कहा, ''मैंने इमाद वसीम को खुद कॉल किया और कहा कि वह पाकिस्तान टीम के लिए मेरे प्लान का हिस्सा हैं और उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलना चाहिए। मैंने उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा और उसने कहा कि वह इस बारे में सोचेगा और मुझे बताएगा। दो दिन के बाद उसने मुझे मैसेज किया और कहा कि वह न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा और फिर दो दिन बाद वसीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें