Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If Rahul Dravid wants an extension then give it otherwise what did Gautam Gambhir say

अगर राहुल द्रविड़ को एक्सटेंशन चाहिए तो दो, नहीं तो... गौतम गंभीर ये क्या बोल गए

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि टीम इंडिया का हेड कोच किसी भारतीय को ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर राहुल द्रविड़ एक्सटेंशन लेते हैं तो ठी है, नहीं तो कोई भारतीय इस पद पर आए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 2 Dec 2023 07:15 PM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया। हाल में खबर आई कि राहुल द्रविड़ को एक्सटेंशन मिल गया है और वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे। जब द्रविड़ से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कह दिया कि अभी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हुआ है, जब होगा, तब वह इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कुछ अहम बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दो ऐसे देश हैं, जिनका हेड कोच उनके देश का ही होना चाहिए। वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच का जिम्मा वीवीएस लक्ष्मण ने संभाला हुआ है।

गंभीर ने आगे कहा, 'खेल में इमोशन्स बहुत अहम होते हैं, कमर्शियल और फाइनेंशियल एंगल भी अहम हैं, लेकिन खेल में सबसे अहम इमोशन्स होते हैं। उन्हें याद रहता है कि जब वह इस जर्सी को पहनते थे, तो इसके लिए उन्होंने खून, पसीना और आंसू बहाए थे। अगर राहुल द्रविड़ को एक्सटेंशन चाहिए, तो उन्हें दे दिया जाए, नहीं तो किसी भारतीय को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया जाए।' वसीम अकरम भी गंभीर की इस बात से पूरी तरह से सहमत नजर आए और साथ ही तारीफ की कि 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ भारतीय था।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: रिंकू सिंह के 100 मीटर सिक्स का खुल गया राज, बोले- मुझे वेट उठाने का शौक है और मेरे अंदर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें