Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If New Zealand beat Ireland today they will become the first team to qualify into Semis in t20 World Cup 2022

T20 World Cup : न्यूजीलैंड के पास खुद सेमीफाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका, आयरलैंड से जीत दिलाएगी सेमीफाइनल का टिकट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना आयरलैंड से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Nov 2022 07:55 AM
share Share

न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 37वां मुकाबला आज एडिलेड में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ अपना पिछला मैच हार चुकी न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच जीतने का भरपूर प्रयास करेगी। मैच में जीत उसे अंतिम-4 में डायरेक्ट एंट्री दिलवाएगी। हालांकि हारने पर उसके लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी। 

न्यूजीलैंड की टीम सुपर-12 के ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बनने से सिर्फ एक जीत दूर है। लेकिन आयरलैंड की टीम आसानी से हार नहीं मानने वाली है। टीम ने सुपर-12 में 4 मुकाबले खेले हैं और उसमें से एक में जीत दर्ज की है। आयरलैंड ने विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराया है। इससे पहले उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को धूल चटाई थी। 

न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिससे अफगानिस्तान को नुकसान पहुंचा। इसके बाद टीम ने श्रीलंका को हराया, लेकिन अगले ही मैच में इंग्लैंड ने उसे 20 रन से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल कर दी। 

वर्ल्ड कप हो तो ऐसा, क्रिकेट के जानकर भी नहीं बता पा रहे सेमीफाइनलिस्ट, सुपर-12 के आखिरी 6 मैचों से होगा

आयरलैंड के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। हालांकि अगर वह न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह एक यादगार जीत के साथ टूर्नामेंट से बाहर होगी। आयरलैंड की टीम के भी सेमीफाइनल में पहुंचने का एक चांस है, वो ये है कि अगर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी मुकाबले बड़े अंतर से हार जाएं और फिर आयरलैंड की टीम न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा दे तो सभी टीमों के अंक 5-5 हो जाएंगे और अगर आयरलैंड का नेट रन रेट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रहा तो वो सुपर-4 में पहुंचने के हकदार होंगे। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें