Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़if KL Rahul plays the role of a wicket-keeper batter then he should be considered in the playing XI says Sanjay Bangar

संजय बांगड़ ने केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए रखी ये शर्त, इसके पीछे की वजह भी बताई

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ का मानना है कि केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने की शर्त पर ही एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए। इससे संतुलन बना रहेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 25 Aug 2023 09:06 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगड़ ने कहा है कि भारत को केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का रिस्क नहीं लेना चाहिए, अगर वह आगामी टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज उनको शामिल करने से टीम के संतुलन पर असर पड़ेगा। केएल राहुल को आगामी एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिली है लेकिन संजू सैमसन को ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में रखा गया है। क्योंकि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज को निगल है, जोकि उनकी पुरानी चोट से अलग है। 

उल्लेखनीय है कि राहुल जांघ की सर्जरी करवाकर टीम में वापस आ रहे हैं, लेकिन एक अलग चोट उन्हें एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से बाहर रख सकती है। बांगर का कहना है कि जब तक राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाने के लिए फिट नहीं हो जाते तब तक एकादश में उन्हें जगह देना भारत के लिए चिंताएं पैदा कर सकता है। 

बांगड़ ने शुक्रवार को स्टार स्पोर्ट्स के साथ विशेष बातचीत में कहा, "मेरा मानना है कि उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहिए क्योंकि हमारे शीर्ष पांच में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं जो गेंदबाजी कर सके। अगर आप गेंदबाजी के छह विकल्प रखना चाहते हैं तो आपको आपका विकेटकीपर शीर्ष पांच में ही होना चाहिए। इसलिए राहुल को टीम में तभी होना चाहिए जब वह विकेटकीपर की भूमिका निभा सकें, तभी टीम में संतुलन बरकरार रखा जा सकता है।" 

उन्होंने कहा, "अगर राहुल फिट नहीं हैं तो ईशान किशन को मौका देना चाहिये। वह राहुल से बेहतर विकेटकीपर भी हैं। इसलिए 50 ओवर प्रारूप के खेल में जहां भी भारत खेलने जा रहा है, वहां सबसे अच्छे विकेटकीपर को शुरुआती एकादश में खेलना चाहिये। ऐसे खिलाड़ी पर विचार नहीं करना चाहिये जो आधा फिट है या जिसे लगता है कि वह फिर से चोटग्रस्त हो सकता है।" 

भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत दो सितंबर को चिर-प्रतद्विंदी पाकस्तिान के खिलाफ करेगा, जबकि उसका अगला मुकाबला नेपाल के साथ होगा। अगर भारत एशिया कप के फाइनल तक पहुंचता है तो उसे इस टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा छह मुकाबले खेलने होंगे। एशिया कप के बाद और विश्व कप से पहले भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना भी करेगा। 

एशिया कप के लिए भारत ने 17-सदस्यीय टीम चुनी है, लेकिन विश्व कप में वह 15-सदस्यीय स्क्वॉड ही चुन सकेगा। भारत ने अर्शदीप सिंह को एशिया कप स्क्वॉड में नहीं चुना है, हालांकि बांगर उन्हें विश्व कप में देखना चाहते हैं। बांगड़ ने विश्व कप के लिए चुनी गई टीम पर कहा, "मैंने विश्व कप के लिए संयोजन पर आधारित टीम चुनी है। मेरी टीम में पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज, दो विकेटकीपर बल्लेबाज, दो स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर, एक तेज़ गेंदबाज़ी हरफनमौला, एक विशेषज्ञ स्पिनर और चार तेज गेंदबाज होंगे।"

युवराज सिंह ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, दूसरी बार बने पिता, सोशल मीडिया पर शेयर की फैमिली फोटो

उन्होंने कहा, "पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज होंगे रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव। दो विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और केएल राहुल होंगे। मैंने दोनों स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर बाएं हाथ की श्रेणी से चुने हैं जो रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे। एक विशेषज्ञ स्पिनर-कुलदीप यादव और चार तेज़ गेंदबाज़ होंगे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।" 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें