Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If captain Rohit Sharma had not done this Mohammed Siraj would have had more wickets India vs Sri Lanka

कप्तान रोहित शर्मा ने अगर ऐसा ना किया होता, तो मोहम्मद सिराज के खाते में होते और विकेट, कारण जानकर आप भी करेंगे सलाम

इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच में मोहम्मद सिराज ने सात ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 21 रन देकर छह विकेट चटकाए। सिराज इससे ज्यादा विकेट ले सकते थे, लेकिन उन्हें सात ओवर के बाद कप्तान रोहित ने हटा दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 10:21 AM
share Share
Follow Us on

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह की गेंदबाजी की, उसे सालों तक याद रखा जाएगा। सिराज ने सात ओवर में महज 21 रन देकर छह विकेट चटकाए। सिराज ने अपने स्पैल की शुरुआत मेडेन ओवर से की, लेकिन इसके बाद वाले ओवर में उन्होंने जो तबाही मचाई, श्रीलंका उससे उबर ही नहीं पाया। सिराज जब अपना दूसरा ओवर करने आए तो उस ओवर की शुरुआत और अंत दोनों विकेट निकालकर किया। सिराज ने उस ओवर में चार विकेट चटकाए। इसके बाद अगले ओवर में सिराज ने एक और विकेट निकाला और तीन ओवर में एक मेडेन में पांच रन देकर सिराज के खाते में तब तक पांच विकेट हो चुके थे। सिराज ने अपने पहले स्पैल में लगातार सात ओवर किए। वह और गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बॉलिंग अटैक से हटाया। दरअसल इसके पीछे का कारण जानना भी जरूरी है।

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'स्लिप में खड़े होकर उसे गेंदबाजी करता देखना बहुत अच्छा लग रहा था। उसने लगातार एक स्पैल में सात ओवर डाले, मुझे तभी ट्रेनर से मैसेज आ गया कि अब उसे गेंदबाजी से रोको। सिराज लेकिन गेंदबाजी करने को लेकर बहुत ज्यादा डेस्परेट था, लेकिन यह किसी भी गेंदबाज और बैटर का नेचर होता है और यहां पर ही मेरा काम शुरू होता है, मैं हर चीज को सही बनाए रखना चाहता हूं। वह सात ओवर डाल चुका था, जो काफी थे।' सिराज जब बॉलिंग अटैक से हटे, तब श्रीलंका का स्कोर 14 ओवर में 49 रनों पर आठ विकेट था।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'कुलदीप ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में उसने उम्दा गेंदबाजी की और कम स्कोर के बावजूद हम वह मैच जीते।' उन्होंने कहा, 'पिछले दो साल में उसका कॉन्फिडेन्स बढ़ा है और वह किसी भी हालात से निकालकर टीम को जीत दिला रहा है।'

ये भी पढ़ें:गौतम गंभीर का विराट कोहली पर निशाना, बोले- रोहित शर्मा ने 5 IPL खिताब जीते हैं, कोई तो एक भी नहीं जीता
ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा फिर भूले अपना पासपोर्ट, फैंस को याद आया विराट कोहली का 6 साल पुराना इंटरव्यू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें