Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If anyone should be out it is Temba Bavuma Gautam Gambhir furious after David Miller ruled out of the Pakistan match due to injury

अगर किसी को बाहर करना चाहिए तो वो तेम्बा बावुमा है; डेविड मिलर के बाहर होने पर गौतम गंभीर हुए आगबबूला

पाकिस्तान ने करो या मरो के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने चोटिल डेविड मिलर की जगह हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज की जगह तबरेज शम्सी को चुना है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 Nov 2022 01:43 PM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के ग्रुप 2 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका अगर आज ये मैच जीतती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। वहीं पाकिस्तान हारने के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। टीम के जीतने पर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी। पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे इस मुकाबले से डेविड मिलर और केशव महाराज बाहर हो गए हैं। मिलर का बाहर होना भारतीय फैंस पचा नहीं पा रहे हैं क्योकि अगर पाकिस्तान ये मैच जीतेगा तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। 

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन से काफी नाराज दिखे। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर अफ्रीका की टीम से किसी को बाहर करना चाहिए तो वो खुद तेम्बा बावुमा हैं। 

गौतम गंभीर ने टॉस होने के बाद कहा, ''मिलर का बाहर होना समझ से परे है। साउथ अफ्रीका की टीम से किसी को बाहर होना चाहिए तो वो तेम्बा बावुमा हैं।''

आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए ये खिलाड़ी हुए नॉमिनेट, विराट कोहली को पहली बार मिली जगह

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ अपने पिछले मैच में मिलर ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को एक अहम जीत दिलाई थी, ऐसे में मिलर के बाहर होने से पाकिस्तान के लिए खतरा कम हो गया है। 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप में करो या मरो के मैच में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने बल्लेबाज हरफनमौला मोहम्मद हारिस को चोटिल फखर जमां की जगह टीम में चुना है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने चोटिल डेविड मिलर की जगह हेनरिच क्लासेन और केशव महाराज की जगह तबरेज शम्सी को चुना है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें