Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC World Cup 2023 PAK vs SL Suryakumar Yadav post about Kusal Mendis goes viral

ICC World Cup 2023: PAK vs SL मैच का मजा ले रहे हैं सूर्यकुमार यादव, कुसल मेंडिस की पारी देखकर छूट गए पसीने, पोस्ट हुई वायरल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसको देखकर टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पसीने छूट गए। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 06:12 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक रनों का अंबार देखने को मिला है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच हो रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। श्रीलंका ने 1.4 ओवर में पांच रनों पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। कुसल परेरा बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, जिसके बाद कुसल मेंडिस मैदान पर पथुम निसांका का साथ देने पहुंचे। निसांका और मेंडिस ने मिलकर पारी को संभाला। इन दोनों ने मिलकर श्रीलंका का स्कोर 17.1 ओवर में 107 रनों तक पहुंचा दिया। कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों पर 122 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज शतक भी लगाया। मेंडिस की पारी का मजा भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी लिया। सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जो वायरल हो गई है। 

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पोस्ट में जो इमॉटीकॉन इस्तेमाल किया उसके हिसाब से उनके पसीने छूट रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने लिखा, 'कुसल मेंडिस क्या पारी खेली।' पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप का पहला मैच नीदरलैंड से जीता है, वहीं श्रीलंका ने अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका से गंवाया है। टीम इंडिया को 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, जबकि 14 अक्टूबर को आईसीसी विश्व कप 2023 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच खेला जाना है।

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2023: भारत से भिड़ने से पहले चोटिल हुए शाहीन अफरीदी, पाकिस्तानी फैंस बोले- PCB पर लानत

श्रीलंका की ओर से निसांका ने 51 रनों की पारी खेली, वहीं सदीरा समरविक्रमा ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक को दुनिया के बेस्ट बॉलिंग अटैक में गिना जाता है। ऐसे में जिस तरह से श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उनकी तुड़ाई की है, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हर टीम की नजर जीत के साथ-साथ नेट रनरेट पर भी है और ऐसे में सभी टीमें काफी आक्रामक बैटिंग करती हुई नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:World Cup 2023: 12 साल पहले कोहली पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब शर्मिंदा हुआ ये क्रिकेटर, कहा- मॉडर्न एरा के लीजेंड हैं विराट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें