ICC वर्ल्ड कप 2023 में कैसा हो सकता है भारत का शेड्यूल? इस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
ICC World Cup 2023 India Probable Full Schedule: वर्ल्ड कप 2023 इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में भारत को टूर्नामेंट में शामिल सभी 9 टीमों के खिलाफ मैच खेलने होंगे।
ICC World Cup 2023 India Probable Full Schedule: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होने है। इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल बीसीसीआई मंगलवार यानी कि 27 जून को मुंबई में एक इवेंट के दौरान जारी करेगा। बीसीसीआई के इस ऐलान से पहले भारत का संभावित शेड्यूल सामने आया है। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी, वहीं चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान ने पहले भारत से इस प्रतिष्ठित मैदान पर खेलने से एतराज जताया था, मगर अब खबर है कि पीसीबी अहमदाबाद में खेलने के लिए मान गया है।
वर्ल्ड कप 2023 इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में भारत को टूर्नामेंट में शामिल सभी 9 टीमों के खिलाफ मैच खेलने होंगे। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी तक कुल 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं बाकी 2 टीमें जिम्बाब्वे में जारी क्वालीफायर मैचों के जरिए इस टूर्नामेंट में प्रवेश करेगी।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप के अपने सभी मुकाबले अलग-अलग मैदान पर खेलेगी। टीम इंडिया का पहला मैच चेन्नई में है तो वहीं आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में। इसके अलावा भारत दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता में भी खेलेगा।
भारतीय टीम का संभावित शेड्यूल इस प्रकार है-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वॉलिफायर टीम, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वॉलिफायर टीम, 11 नवंबर, बेंगलुरु
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।