Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC world Cup 2019 Vijay Shankar out of World Cup Mayank Agarwal set to join team

ICC world Cup 2019: विजय शंकर विश्व कप से बाहर, मयंक अग्रवाल जुड़ सकते हैं टीम से

भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। एड़ी में चोट के चलते विजय रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, सोमवार को घोषणा की गई कि वो विश्व कप के बाकी बचे मैचों में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम बर्मिंघमMon, 1 July 2019 03:53 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। एड़ी में चोट के चलते विजय रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, सोमवार को घोषणा की गई कि वो विश्व कप के बाकी बचे मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। विजय की जगह मयंक अग्रवाल टीम से जुड़ सकते हैं।

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन वो अभी तक भारत के लिए वनडे टीम से डेब्यू नहीं कर पाए हैं। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विजय शंकर की एड़ी में चोट लगी थी। अभी उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और वो विश्व कप के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वो स्वदेश वापस लौटेंगे।'

World Cup 2019: भारत की हार से बौखलाए वकार यूनिस, लगाया ये बड़ा इल्जाम

Point Table: भारत की हार से बुरा फंसा पाकिस्तान, जानें सेमीफाइनल के सारे समीकरण

विजय शंकर की जगह इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। टीम मैनेजमेंट उनकी जगह मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड बुला सकता है। वो सलामी बल्लेबाज हैं और ऐसे में उनसे पारी का आगाज करवाकर राहुल से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करवाई जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें