Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC World Cup 2019 Sania Mirza slams cringeworthy TV ads hyping the Indo Pak match

CWC 2019: सानिया मिर्जा ने भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच से पहले किया ये ट्वीट

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित विश्व कप मैच (ICC World Cup 2019) से पहले बुधवार को 'शर्मनाक' टीवी विज्ञापनों को फटकार लगाई। दोनों चिर...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 12 June 2019 10:07 PM
share Share
Follow Us on
CWC 2019: सानिया मिर्जा ने भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच से पहले किया ये ट्वीट

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित विश्व कप मैच (ICC World Cup 2019) से पहले बुधवार को 'शर्मनाक' टीवी विज्ञापनों को फटकार लगाई। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले दोनों देशों के टीवी चैनलों पर विज्ञापन जंग छिड़ी हुई है, जिसमें कुछ निंदनीय सामग्री वाले विज्ञापन भी दिखाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के जैज टीवी ने एक विज्ञापन तैयार किया है, जिसमें एक व्यक्ति को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है। अभिनंदन को बालाकोट में भारत के हवाई अमले के एक दिन बार पाकिस्तान की सेना ने पकड़ा था।

इस 33 सेकेंड के विज्ञान में मॉडल को भारत की नीली जर्सी में दिखाया जाता है और उसकी मूछें अभिनंदन की तरह बनाई गई हैं। उसे मैच के लिए भारत की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर अभिनंदन की वायरल हुई इस टिप्पणी को दोहराते हुए देखा जा सकता है, ''मुझे माफ कीजिए, मैं आपको इसकी जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हूं।''

दूसरी तरफ भारत का स्टार टीवी एक विज्ञापन दिखा रहा है, जिसमें भारतीय समर्थक खुद को पाकिस्तान का 'अब्बू' (पिता) बताता है। यह विश्व कप में पाकिस्तान पर भारतीय टीम के दबदबे के संदर्भ में है।

सानिया ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, ''सीमा के दोनों ओर शर्मनाक सामग्री वाले विज्ञापन, गंभीर हो जाओ, आपको इस तरह के बकवास के साथ हाइप बनाने या मैच का प्रचार करने की कोई जरूरत नहीं है। पहले ही इस पर पर्याप्त नजरें हैं। यह सिर्फ क्रिकेट है।''

— Sania Mirza (@MirzaSania) June 12, 2019

बता दें कि इस साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियां बढ़ी हुई हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें