Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC World Cup 2019 Ravindra Jadeja defends batsmen after poor show Nothing to worry

INDvsNZ: हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों के लिए जडेजा ने दिया ये बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भारत की बल्लेबाजी को पोल खुल गई, लेकिन स्पिन ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बचाव किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इसमें चिंता की कोई बात...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 26 May 2019 02:46 PM
share Share

न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भारत की बल्लेबाजी को पोल खुल गई, लेकिन स्पिन ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बचाव किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। टीम इंडिया अगले मैचों में अपनी इन कमजोरियों को दूर कर लेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) के वॉर्म अप मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला भारत को महंगा पड़ा। 

गेंदबाजों के अनुकूल इस पिच पर भारत की पूरी टीम 39.2 ओवरों में 179 पर ही ढेर हो गई। जडेजा ने 50 गेंदों पर 54 और हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। वर्ल्ड कप अभियान का पहला मैच हारने के बाद जडेजा ने कहा, ''यह हमारा पहला मुकाबला था, हम किसी खिलाड़ी को केवल एक पारी के आधार पर जज नहीं कर सकते। यह बुरा मैच था। लेकिन बल्लेबाजी को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।''

CWC 2019: पहले प्रैक्टिस मैच में हार के बाद विराट कोहली ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड में ये परेशानी होती ही है, खासकर जब आप भारत से आ रहे हो, जहां आप फ्लैट ट्रेक पर खेलते हैं। हमारे पास अभी भी इस पर काम करने का समय है। चिंता की कोई बात नहीं है। हम अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। जडेजा ने यह उम्मीद जताई कि वह विश्व कप में ज्यादा विकेट लेंगे।''

उन्होंने कहा, ''बैटिंग यूनिट में हम बल्लेबाजी कौशल पर अधिक मेहनत करेंगे। हर खिलाड़ी के पास काफी अनुभव है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। जडेजा ने कहा, यह टिपिकल इंग्लिश कंडीशंस की पिच थी। शुरू में पिच साफ्ट थी लेकिन बाद में हार्ड होती चली गई। हम उम्मीद कर रहे हैं कि विश्व कप के मैचों में हमें बेहतर विकेट मिलेंगी।''

VIDEO: प्रैक्टिस मैच में वॉर्नर और स्मिथ को फैन्स ने कहा- धोखेबाज

पहले बल्लेबाजी के निर्णय पर जडेजा ने कहा, ''हम जानते थे कि सीम कंडीशंस हैं, और हम ऐसी ही कंडीशंस में बल्लेबाजी करना चाहते थे। ताकि विश्व कप के मैचों में हम ऐसी पिचों पर बल्लेबाजी का अनुभव हो जाए। हम निश्चित रूप से बेहतर करेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है।''

रविंद्र जडेजा ने कहा कि वह जहां भी खेलेंगे बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। जडेजा ने 50 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेली। इसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल में वह अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहे थे। अब जब भी मुझे मौका मिलता है मैं अच्छा खेलने का प्रयास करूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें