Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc World Cup 2019 PCB allows families to stay with Pakistan players after India match

PCB ने पाक खिलाड़ियों दी परिवार को साथ रखने की इजाजत, लेकिन रखी ये शर्त

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आखिरकार विश्व कप (ICC World Cup 2019) के दौरान इंग्लैंड में अपने खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी। लेकिन वे ऐसा 16 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के...

एजेंसी कराचीSun, 26 May 2019 01:48 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आखिरकार विश्व कप (ICC World Cup 2019) के दौरान इंग्लैंड में अपने खिलाड़ियों को परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी। लेकिन वे ऐसा 16 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच के बाद ही कर सकते हैं। 

पीसीबी ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति दे दी थी, लेकिन उसने पिछले महीने कप्तान सरफराज अहमद के विश्व कप के लिए इसी तरह के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। 

पीसीबी के एक अधिकारी के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहते थे कि उनकी पत्नी और बच्चों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जून को होने वाले मैच के बाद उनके साथ रहने की अनुमति दे दी जाए। अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ''बोर्ड ने अन्य टीमों के चलन को देखते हुए अपने पूर्व फैसले की समीक्षा करने का फैसला किया।''

CWC 2019: आसिफ अली बेटी के अंतिम संस्कार के बाद पाकिस्तानी टीम से जुड़े

राष्ट्रीय टीम के सदस्य बोर्ड के इस फैसले से नाराज थे और इस संबंध में उन्होंने कई अनुरोध भी किए। इससे पहले पीसीबी की नई नीति के तहत किसी भी खिलाड़ी के परिवार के सदस्य को अगर टूर्नामेंट के दौरान यात्रा करनी है तो उन्हें खुद ही व्यवस्था करनी होगी। हैरिस सोहेल को छोड़कर सभी पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर नई नीति लागू है। सोहेल को व्यक्तिगत कारणों के चलते अनुमति दी गई थी।

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई पांच मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को 4-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। विश्व कप के अपने पहले मैच पाकिस्तान 31 मई को नॉटिंघम में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें