Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc world cup 2019 Mayank Agarwal to Replace Injured Vijay Shankar bollywood actor tweet for Ambati Rayudu

CWC 2019: अंबाती रायडू को नहीं चुनने पर 'रंग दे बसंती' के एक्टर ने किया ये ट्वीट

आईसीसी विश्वकप (ICC World Cup 2019) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाकर सभी को चौंकाने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर का टूर्नामेंट में सफर निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया है, वह पैर में अंगूठे की चोट के कारण...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 1 July 2019 05:09 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी विश्वकप (ICC World Cup 2019) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाकर सभी को चौंकाने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर का टूर्नामेंट में सफर निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया है, वह पैर में अंगूठे की चोट के कारण शेष सत्र से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जा सकता है। मंयक अग्रवाल का नाम सामने आने के बाद एक बार फिर से अंबाती रायडू सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं।

अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप टीम में अब भी शामिल नहीं किए जाने पर फैन्स ने बीसीसीआई के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। फिल्म 'रंग दे बसंती' के एक्टर सिद्धार्थ ने भी अंबाती रायडू को टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी टि्वटर पर जाहिर की है। 

IND vs ENG ICC World Cup 2019: भारत की हार से बौखलाए वकार यूनिस, लगाया ये बड़ा इल्जाम

एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए लिखा है- डियर अंबाती रायडू, आप इससे कही बेहतर डिजर्व करते हैं। सॉरी... लेकिन यह गलत है। स्ट्रॉन्ग बने रहिए। इससे आपके टैलेंट और कमिटमेंट में कोई कमी नहीं आती। 

— Siddharth (@Actor_Siddharth) July 1, 2019

सोशल मीडिया पर भी फैन्स अंबाती रायडू को नहीं चुने जाने पर काफी निराश हैं। फैन्स बीसीसीआई को इसके लिए जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। 

— jigar mehta (@jigsactin) July 1, 2019

— Warrior Always (@Arulrojanatesa1) July 1, 2019

— Aasim Saad (@saad_aasim) July 1, 2019

— Cricket Freak🙇🏼‍♂️ (@naveensurana06) July 1, 2019

— Kachuachap (@KachuaChap) July 1, 2019

— LOLendra Singh (@LOLendraSingh) July 1, 2019

— Ankita Roy Choudhury (@thetrippinbug) July 1, 2019

बता दें कि विजय शंकर को नेट अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर से चोट लग गई थी। शुरुआत में यह गंभीर नहीं लग रही थी, लेकिन बाद में यह काफी बढ़ गई जिसके बाद शंकर को विश्वकप से बाहर होना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को शंकर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने के लिए आधिकारिक अपील कर सकता है।

ICC World Cup 2019 Point Table: भारत की हार से बुरा फंसा पाकिस्तान, जानें सेमीफाइनल के सारे समीकरण

बोर्ड के अनुसार मयंक अग्रवाल को इस सप्ताह के अंत तक शंकर की जगह बुलाया जा सकता है। हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है। भारत को अभी ग्रुप चरण में बंगलादेश से दो जुलाई और श्रीलंका से छह जुलाई को मैच खेलने हैं। वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है, ऐसे में शंकर के लिए इस पड़ाव तक आकर बाहर होना बड़ा झटका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें