भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फिर लौटा 'मौका-मौका', आप भी देखिए VIDEO
आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में भारत को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड से खेलना है, लेकिन सबकी नजरें टिकी हैं अगले रविवार (16 जून) को होने वाले पाकिस्तान के साथ मैच पर। भारत और पाकिस्तान के बीच...

आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में भारत को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड से खेलना है, लेकिन सबकी नजरें टिकी हैं अगले रविवार (16 जून) को होने वाले पाकिस्तान के साथ मैच पर। भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मैच में भावनाएं अपने चरम पर रहती हैं, लेकिन ये भावनाएं इस बार और भी ज्यादा चरम पर होंगी क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच डिप्लोमैटिक तनाव अपनी पीक पर है।
हाइप बढ़ाने के लिए ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच को स्किप करके सीधे पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर फोकस कर रहा है। और ज्यादा हाइप क्रिएट करने के लिए 2015 के वर्ल्ड कप में चलाए गए विश्व कप विज्ञापन 'मौका-मौका' को दोबारा टेलिकास्ट किया जा रहा है।
CWC 2019: शिखर धवन की जगह लेने की दौड़ में इन 2 खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे!
भारत-पाकिस्तान का मैच 16 जून को है और पूरी दुनिया में इसी दिन फादर्स डे भी सेलिब्रेट किया जाता है। जैसा कि उम्मीद थी इस वीडियो को काफी मजेदार और रोमांचक बनाया गया है। पाकिस्तान अब तक विश्व कप में भारत को कभी भी हरा नहीं पाया है।
इस वीडियो में अभिनेता विकास मल्होत्रा को दिखाया गया है, जो पाकिस्तानी पुत्र की भूमिका में हैं। वह अपने पिता की बात याद कर रहे हैं जो कहते थे कि आदमी को कभी हार नहीं माननी चाहिए और कोशिश करते रहना चाहिए।
CWC 2019: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के इस रिकॉर्ड से भारत की बढ़ सकती है परेशानी
वहीं इंडियन फैन पाकिस्तानी फैन के सामने पिता की तरह बिहेव कर रहे हैं। 'मौका-मौका' एड ने वायरल होने के बाद जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर ली है।
This #FathersDay, watch an ICC #CWC19 match jo dekh ke bas bol sakte hain, “baap re baap!” 😉
Catch #INDvPAK in the race for the #CricketKaCrown, LIVE on June 16th, only on Star Sports! pic.twitter.com/Apo3R8QrbO
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 9, 2019
इस विज्ञापन पर फैन्स की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ फैन्स चैनल को 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी की याद दिला रहे हैं जब यह अभियान उल्टा पड़ गया था और भारत पाकिस्तान से बुरी तरह हार गया था।
This ad is Distasteful and Coming from a country where Cricket is a religion is So disturbing.. We Indians don't endorse This Cheap campaign of @StarSportsIndia! Sorry 👏
— 90skid (@memorable_90s) June 11, 2019
Mauka mauka was ok but this is too much cricket is a gentleman's game pls let it be🙏🙏
— Gagandeep singh (@singhgagan01) June 9, 2019
Can we stop with these patronising ads? It is a freaking tournament FFS
— Neerja Gogoi (@TypoMantri) June 9, 2019
Sorry but this ad is in bad taste. Take sport as a sport only... Why stooping to such low level of thinking!!
— Nishit Joshi 🇮🇳 (@nijoshi) June 9, 2019
Literally speaking this add is too low class. Not expected this from star sports. One need to understand its just a sport and anything can hapoen on a given day. #dissapointed.
— Sahil choudhary🇮🇳 (@Sahilch09921549) June 9, 2019
बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अबतक 6 बार हुआ है। इनमें से एक बार भी पाकिस्तान नहीं जीत पाया। 1992 में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से मात दी थी। इसके बाद 1996 में भारत 39 रनों से विजयी रहा था। 1999 में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराया था। वहीं, 2003 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। 2011 में मोहाली में भारत 29 रनों से जीता था। 2015 में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था।