ICC World Cup 2019: विश्व कप 2019 के लिए विराट से बेहतर कप्तान नहीं हो सकताः कपिल देव
कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था और अब विराट कोहली की कप्तानी में टीम एक बार फिर विश्व कप जीतने के इरादे से इंग्लैंड में मौजूद है। ऐसे में पहले विश्व...
कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था और अब विराट कोहली की कप्तानी में टीम एक बार फिर विश्व कप जीतने के इरादे से इंग्लैंड में मौजूद है। ऐसे में पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को पहले की तुलना में अधिक परिपक्व कप्तान बताते हुए कहा है कि टूर्नामेंट में उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी अहम होगी।
कैरेबियाई तिलिस्म को तोड़कर 1983 में पहली बार छिपे रुस्तम भारत को विश्व कप दिलाने वाले कपिल उस दौर के महानायक हैं जिन्हें देखकर मौजूदा टीम के कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलना शुरू किया। इंग्लैंड में गुरुवार से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले आई एक नई किताब 'वर्ल्ड कप वारियर्स' में चार विश्व कप (1979, 1983, 1987 और 1992) खेल चुके कपिल ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, 'इस कठिन अभियान पर भारत की कप्तानी के लिए उससे बेहतर कोई नहीं हो सकता। वो चार साल पहले बहुत जज्बाती था लेकिन अब परिपक्व हो गया है। आप देख सकते हैं कि वो कैसे अपने साथी खिलाड़ियों से मशविरा लेता है, जो परिपक्वता की निशानी है।'
'बेहतर कप्तान हो चुके हैं विराट'
उन्होंने आगे लिखा, 'क्रिकेट की उसकी समझ भी बेहतर हुई है और अब वो बहुत बेहतर कप्तान है। विश्व कप में उसकी बल्लेबाजी और कप्तानी अहम होगी। निश्चित तौर पर टीम को भी उसकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और उसके पास शानदार टीम है।' इस किताब में इंग्लैंड में विराट कोहली की कप्तानी में विश्व कप खेलने गए भारत के 15 खिलाड़ियों के बारे में 1983 की विश्व कप विजेता टीम के उनके समकक्ष रहे खिलाड़ी ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। मसलन विराट के बारे में कपिल ने, महेंद्र सिंह धौनी के बारे में 1983 विश्व कप विजेता टीम के विकेटकीपर किरण मोरे ने, शिखर धवन के बारे में सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने अपनी बात कही है।
ICC World Cup 2019: कुलदीप की फॉर्म में वापसी को लेकर चहल ने दिया बड़ा बयान
ICC World Cup 2019: युवी ने बताया किन दो टीमों के बीच खेला जा सकता है फाइनल मैच
2011 विश्व कप के समय ऐसी थी युवी की हालत
इनके अलावा 1983 टीम के सदस्यों मदन लाल, संदीप पाटिल, यशपाल शर्मा, कीर्ति आजाद, बलविंदर संधू ने भी इस किताब में अपनी राय रखी है। इसकी प्रस्तावना युवराज सिंह ने लिखी है जो 2011 विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे जब भारत ने 28 बरस बाद दूसरी बार क्रिकेट का ये शीर्ष खिताब अपने नाम किया था। युवराज ने लिखा, 'जब भारत ने 1983 में लॉर्ड्स पर पहला विश्व कप जीता था, तब मैं दो बरस का था। बचपन में हमारी बातचीत भारत के विश्व कप विजेता कप्तान और मेरे अपने शहर के कपिल देव के बारे में ही होती थी। मैं भी भारत के लिए खेलकर विश्व कप जीतना चाहता था।' उन्होंने आगे लिखा, 'विश्व कप 2007 से जल्दी बाहर होने के बाद हमने 2011 में अपनी धरती पर खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। इस विश्व कप को लेकर काफी हाइप और रोमांच था। हम सभी सचिन तेंदुलकर के लिए जीतना चाहते थे जिनका वह आखिरी विश्व कप था।'
विश्व कप के दौरान ही युवराज को कैंसर के लक्षण दिखने लगे थे। उन्होंने लिखा, 'मेरे लिये वह काफी कठिन समय था। टूर्नामेंट के दौरान ही मेरी हालत बिगड़ने लगी थी लेकिन हमें जीतना ही था। वानखेड़े स्टेडियम पर आखिरकार हमारा सपना सच हुआ और अब एक बार फिर विराट की कप्तानी में भारत के पास सुनहरा मौका है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।