Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC World Cup 2019 India plans against South Africa not decided yet says Bhuvneshwar Kumar

ICC World Cup 2019: 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी रणनीति तय नही'

ICC World Cup 2019, INDvsBAN Warm Up Match: आखिरी अभ्यास मैच में बांग्लादेश पर मिली शानदार जीत से भारत का मनोबल बढ़ा है, लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि पूर्व चैंपियन टीम ने दक्षिण...

एजेंसी कार्डिफWed, 29 May 2019 06:14 PM
share Share

ICC World Cup 2019, INDvsBAN Warm Up Match: आखिरी अभ्यास मैच में बांग्लादेश पर मिली शानदार जीत से भारत का मनोबल बढ़ा है, लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि पूर्व चैंपियन टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) के पहले मैच को लेकर अभी रणनीति नहीं बनाई है।

पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत ने बांग्लादेश को दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में 95 रन से हराया। भुवनेश्वर ने कहा, ''बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए हालात कठिन थे, लेकिन हमने दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। इससे विश्व कप से पहले टीम का मनोबल इससे बढ़ेगा।''

ICC World Cup 2019: केएल राहुल ने की पांड्या की तारीफ, कहा- टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार

उन्होंने कहा, ''आप विश्व कप में हमेशा जीत के साथ आगाज करना चाहते हैं लेकिन अभी मैं नहीं कह सकता कि क्या रणनीति होगी। पहले मैच में पूरा एक हफ्ता है। हम अभ्यास और बैठकों के दौरान पहले मैच के बारे में रणनीति बनायेंगे।''

भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि विश्व कप के दौरान दबाव का सामना करना ही कामयाबी की कुंजी होगा। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के हालात में खेलने का उनका अनुभव कारगर साबित होगा। 

उन्होंने कहा, ''विश्व कप बड़ा मंच है। दबाव तो होगा ही लेकिन मैं उत्साहित और आत्मविश्वास से भरपूर हूं क्योंकि यहां पहले भी आ चुका हूं। मुझे यहां के हालात पता है। दोनों अभ्यास मैचों में मैने खुद को इसके अनुकूल ढाल लिया है।''

तेज गेंदबाजों की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, ''हम सभी को पता है कि इंग्लैंड में हालात तेज गेंदबाजों के मददगार होंगे। ऐसे में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मेरी भूमिका अहम होगी। हमें अपनी ताकत के बारे में पता है और यह भी पता है कि हमें क्या करना है।''

बतौर बल्लेबाज भी भुवनेश्वर से काफी अपेक्षायें होंगी और वह अपनी बल्लेबाजी निखारने के लिए नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मैं बल्लेबाजी में भी अच्छा करना चाहता हूं। मैने कुछ करीबी मैच खेले है जिनसे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।''

ICC World Cup 2019: विश्व कप 2019 के लिए विराट से बेहतर कप्तान नहीं हो सकताः कपिल देव

अभ्यास मैचों के बारे में उन्होंने कहा, ''हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। हमारा पहला लक्ष्य विरोधी टीम को लक्ष्य हासिल करने से रोकना था। मुझे पता था कि विकेट से कितनी मदद मिलेगी और मुझे क्या करना होगा। इसी तरह हर किसी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें