Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc World Cup 2019 India could have played better vs England says Shoaib Akhtar

INDvsENG: भारत की हार से शोएब अख्तर भी हुए निराश, कह डाली ये बात

ICC World Cup 2019, India vs England: भारत की इंग्लैंड के हाथों हार से शोएब अख्तर भी निराश हैं, क्योंकि इससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। इंग्लैंड के लिए यह 'करो...

लाइव हिन्दुस्तान टीम लंदनMon, 1 July 2019 08:29 PM
share Share
Follow Us on

ICC World Cup 2019, India vs England: भारत की इंग्लैंड के हाथों हार से शोएब अख्तर भी निराश हैं, क्योंकि इससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। इंग्लैंड के लिए यह 'करो या मरो जैसा' मैच था जिसमें वह भारत को 31 रन से हराने में सफल रहा। भारत की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। 

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''यह विभाजन के बाद पहला अवसर था जबकि हम भारत का समर्थन कर रहे थे। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन उनके सर्वश्रेष्ठ से भी पाकिस्तान को मदद नहीं मिली और अब हम उम्मीद पर टिक गए हैं।''

CWC 2019: मयंक अग्रवाल पर ICC ने लगाई मुहर, लेंगे विजय शंकर की जगह
 
उन्होंने कहा, ''यह पहली बार था कि पूरा उपमहाद्वीप पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, श्रीलंकाई सभी भारत की इंग्लैंड पर जीत के लिए दुआ कर रहे थे। लेकिन लगता है कि हमारे दुआएं भारत तक नहीं पहुंची और वे मैच हार गए।''

— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 30, 2019

भारत अगर इंग्लैंड को हरा देता तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाती। इंग्लैंड ने जीत से अपने अंकों की संख्या 10 पर पहुंचा दी है जो पाकिस्तान से एक अंक अधिक है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के मैच से पहले भी शोएब अख्तर ने फैन्स से भारत की जीत ती दुआ करने की अपील की थी। 

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने भारत की विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं। 

CWC 2019: अंबाती रायडू को नहीं चुनने पर 'रंग दे बसंती' के एक्टर ने किया ये ट्वीट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच वकार ने ट्विटर पर अपनी खुन्नस निकाली। उन्होंने लिखा, 'ये मायने नहीं रखता कि तुम कौन हो.. आप जीवन में क्या करते हो इससे पता चलता है कि तुम कौन हो.. मुझे इसकी चिंता नहीं है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है या नहीं लेकिन एक बात पक्की है... कुछ चैंपियन्स की खेल भावना की परीक्षा ली गई और वे उसमें बुरी तरह असफल रहे।'

— Waqar Younis (@waqyounis99) June 30, 2019

बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर बासित अली और सिकंदर बख्त ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर रखने के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड से हार सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें