Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens T20 World Cup 2023 Jemimah Rodrigues has special connection with South Africa

ICC Women's T20 World Cup 2023: पाकिस्तान को नाकों चने चबवाने वाली जेमिमाह का द. अफ्रीका से है खास कनेक्शन

पाकिस्तान के खिलाफ जेमिमाह रॉड्रिगुएज ने ऐसी पारी खेली, जिसकी चर्चा आने वाले कई सालों तक होगी। जेमिमाह ने द. अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत को दमदार आगाज दिलाया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Feb 2023 02:37 PM
share Share

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपने सफर का आगाज शानदार अंदाज में किया। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया और भारत की इस जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं जेमिमाह रॉड्रिगुएज। जेमिमाह ने 38 गेंदों पर नॉटआउट 53 रनों की पारी खेली। उन्होंने ऋचा घोष के साथ मिलकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकाला और शानदार जीत दिलाई। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 150 रनों का टारगेट दिया था, भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद जेमिमाह ने आज एक ट्वीट शेयर कर बताया कि क्यों उनका साउथ अफ्रीका से खास कनेक्शन है।

इस साल महिला टी20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में ही खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच केपटाउनके न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया। जेमिमाह ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, एक उनके डेब्यू मैच की है और एक कल पाकिस्तान के खिलाफ मैच की।

जेमिमाह ने ट्वीट में लिखा, 'पांच साल पहले आज के ही दिन दक्षिण अफ्रीका में मेरा डेब्यू मैच था। इस देश की हमेशा मेरे दिल में खास जगह होगी।' जेमिमाह को इस यादगार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें