आईसीसी Women's T20 World Cup: IND W vs PAK W मैच के बाद यह वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने विनिंग आगाज किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को सात विकेट से हराया। इस मैच के बाद का वीडियो वायरल हो गया।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 12 फरवरी को खेला गया। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए, जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैदान पर भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता बहुत ज्यादा रहती हो, लेकिन मैदान से बाहर दोनों टीमों के बीच की केमेस्ट्री देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा।
मैच की बात करें तो कप्तान बिसमाह मरूफ ने 55 गेंद पर नॉटआउट 68 और आएशा नसीम ने 25 गेंद पर नॉटआउट 43 रन बनाए। इन दोनों की पारियों के दम पर ही पाकिस्तान 149 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में भारत की ओर से जेमिमाह रॉड्रिगुएज ने नॉटआउट 53 रन बनाए। जेमिमाह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।