Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens T20 World Cup 2023 India W vs Pakistan W Indian Women team and Pakistan Women team video

आईसीसी Women's T20 World Cup: IND W vs PAK W मैच के बाद यह वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने विनिंग आगाज किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को सात विकेट से हराया। इस मैच के बाद का वीडियो वायरल हो गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Feb 2023 12:00 PM
share Share

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 12 फरवरी को खेला गया। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए, जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 19 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैदान पर भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता बहुत ज्यादा रहती हो, लेकिन मैदान से बाहर दोनों टीमों के बीच की केमेस्ट्री देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS 2nd Test: चेतेश्वर पुजारा का दिल्ली में शतक हुआ पक्का! सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल
ये भी पढ़ें:Women's T20 World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान को धूल चटाकर भी प्वाइंट्स टेबल में टॉप नहीं कर पाया भारत, नंबर 1 पर है ये टीम

मैच की बात करें तो कप्तान बिसमाह मरूफ ने 55 गेंद पर नॉटआउट 68 और आएशा नसीम ने 25 गेंद पर नॉटआउट 43 रन बनाए। इन दोनों की पारियों के दम पर ही पाकिस्तान 149 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में भारत की ओर से जेमिमाह रॉड्रिगुएज ने नॉटआउट 53 रन बनाए। जेमिमाह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें