विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हुई अवॉर्ड्स की बरसात, लिस्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं
ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ टूर्नामेंट के अवॉर्ड्स की लिस्ट सामने आई है। बेथ मूनी को फाइनल में नाबाद 74 रनों की पारी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है, वहीं एश गार्डनर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी है।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का समापन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेग लैनिंग की टीम ने साउथ अफ्रीका पर 19 रनों से जीत दर्ज कर लगातार तीसरी और कुल 6ठीं बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बैटर बेथ मूने के शानदार अर्धशतक के दम पर मेजबानों के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 ही रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की इस रिकॉर्ड जीत के साथ टूर्नामेंट के अवॉर्ड्स की लिस्ट सामने आई है। फाइनल मुकाबले में नाबाद 74 रनों की पारी खेलने वाली बेथ मूने को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है, वहीं टूर्नामेंट में 110 रन बनाने और 10 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की है एश गार्डनर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी है। बता दें, विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की अवॉर्ड की सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है।
केन विलियमसन ने ठोका दमदार शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी; सहवाग-गांगुली जैसे दिग्गज छूटे पीछे
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 अवॉर्ड्स लिस्ट-
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया): 74 * रन
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया): 110 रन और 10 विकेट
सर्वाधिक रन - लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका): 230 रन
सर्वाधिक विकेट - सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड): 11 विकेट
उच्चतम स्कोर - मुनीबा अली (पाकिस्तान): 102 रन
उच्चतम बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट - आयशा नसीम (PAK): 181.48
सर्वाधिक छक्के - लौरा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका): 5
सर्वाधिक चौके - नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड): 28
सबसे ज्यादा अर्धशतक - लौरा वूलवार्ड्ट और बेथ मूनी: 3
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल - ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया): 5/12
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इकॉनमी रेट - ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया): 2.33
सबसे ज्यादा मेडन ओवर - शबनीम इस्माइल (साउथ अफ्रीका): 3
सबसे ज्यादा डॉट बॉल - डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया): 78
अभी तक कुल 13 आईसीसी खिताब जीत चुकी है ऑस्ट्रेलियाई विमेंस क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस क्रिकेट में अपना पूरी तरह से दबदबा बनाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार 50 ओवर वर्ल्ड कप तो 6 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने 1978,1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी थी, वहीं 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।