ICC Women's T20 World Cup 2020 भारत W vs न्यूजीलैंड W: जीत के बावजूद इस बात से खुश नहीं हैं हरमनप्रीत
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम बन चुकी है। गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को तीन रनों से हराकर...
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम बन चुकी है। गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को तीन रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर हालांकि कुछ बातों को लेकर खुश नहीं हैं। उन्होंने इस जीत के बाद कहा कि अभी भी भारतीय महिला टीम को कई मामले में सुधार की जरूरत है।
हरमनप्रीत कौर अपने बैटर्स के अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहने पर नाखुश दिखीं और उन्हें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के बड़े मैचों से पहले बचकानी गलतियां करने से बचने के प्रति आगाह किया। भारत का मिडिल ऑर्डर लगातार अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहा है। हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन रन से करीबी जीत दर्ज करने के बाद कहा, 'जब आपकी टीम जीत दर्ज करती है लेकिन फिर भी हम पहले दस ओवर अच्छे गुजरने के बाद वही गलतियां कर रहे हैं। हमें अच्छी शुरुआत मिलती है लेकिन हम उस लय को बरकरार नहीं रख पाते।'
'बचकानी हरकतों से बचना होगा'
उन्होंने कहा, 'आगे के मैच अधिक कड़े होंगे और हम बचकानी गलतियां नहीं कर सकते। शैफाली वर्मा हमें अच्छी शुरुआत दे रही है। उसके शुरू में बनाए गए रन हमारे लिये बेहद अहम हैं।' 16 साल की शैफाली ने 34 गेंदों पर 46 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शैफाली ने कहा, 'अच्छा लग रहा है। अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। लगातार ऐसा प्रदर्शन करना चाहती हूं। मैंने ढीली गेंदों का इंतजार किया और उन पर बड़े शॉट खेले।' न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने भारत को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। उन्होंने कहा, 'हमने शैफाली की अच्छी शुरुआत के बाद उन्हें कम स्कोर पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया। जिस तरह से टीम जीत के करीब पहुंची वह शानदार था। एमिलिया केर ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।