Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc womens t20 world cup 2020 ind w vs Ban w bangladesh Women vs India Women 6th Match group A live cricket score live match updates and hindi commentary waca stadium perth salma khatun

ICC Women's T20 World Cup 2020 Ind W vs Ban W: भारत की शानदार गेंदबाजी, बांग्लादेश को 18 रनों से दी मात, टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज की उम्दा पारियों के बाद पूनम यादव की फिरकी के जादू से भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2020 08:12 PM
share Share

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज की उम्दा पारियों के बाद पूनम यादव की फिरकी के जादू से भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 'प्लेयर ऑफ द मैच' शेफाली वर्मा को चुना गया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2018 के एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। भारतीय टीम अब दो मैचों से चार अंक लेकर ग्रुप-ए में अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

भारत के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम लेग स्पिनर पूनम यादव (18 रन पर तीन विकेट), तेज गेंदबाज शिखा पांडे (14 रन पर दो विकेट) और अरुंधति रेड्डी (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 124 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने 30 रन की पारी खेली। भारत ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (39) और जेमिमा रोड्रिगेज (34) के अलावा वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 20) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 142 रन बनाए। टीम हालांकि अंतिम पांच ओवर में 35 रन ही जोड़ सकी। बांग्लादेश की ओर से पन्ना घोष और सलमा खातून ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 25-25 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

updates:

7.44 PM: बांग्लादेश का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन है। सलमा खातून 02 और नाहिदा अख्तर 02 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने बांग्लादेश को 18 रनों से मात दी। 

— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 24, 2020

7.40 PM: बांग्लादेश को 19.1 ओवर में आठवां झटका लगा। शिखा पांडे ने रुमाना अहमद को क्लीन बोल्ड किया। रुमाना 8 गेंदों में 2 चौकों के साथ 13 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। नई बल्लेबाज नाहिदा अख्तर आई हैं।

7.35 PM: बांग्लादेश का स्कोर 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन है। सलमा खातून 01 और रुमाना अहमद 02 रन बनाकर खेल रही हैं। 

7.30 PM: बांग्लादेश को 17.3 ओवर में सातवां झटका लगा। पूनम यादव की गेंद पर विकेटकीपर तानिया भाटिया ने जहानारा आलम को स्टम्प आउट किया। जहानारा 10 गेंदों में 1 चौके के साथ 10 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। नई बल्लेबाज सलमा खातून आई हैं।

7.26 PM: बांग्लादेश को 16.4 ओवर में छठा झटका लगा। राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने निगार सुल्ताना का कैच लपका। निगार 26 गेंदों में 5 चौकों के साथ 35 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। नई बल्लेबाज रुमाना अहमद आई हैं।

7.25 PM: बांग्लादेश का स्कोर 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन है। निगार सुल्ताना 33 और जहानारा आलम 08 रन बनाकर खेल रही हैं

7.20 PM: बांग्लादेश को 15.1 ओवर में पांचवां झटका लगा। पूनम यादव की गेंद पर शेफाली वर्मा ने फाहिमा खातून का कैच लपका। फाहिमा 13 गेंदों में 2 चौकों के साथ 17 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। नई बल्लेबाज जहानारा आलम आई हैं।

7.15 PM: बांग्लादेश का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन है। निगार सुल्ताना 26 और फाहिमा खातून 14 रन बनाकर खेल रही हैं।

7.10 PM: बांग्लादेश का स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन है। निगार सुल्ताना 21 और फाहिमा खातून 01 रन बनाकर खेल रही हैं। 

7.06 PM: बांग्लादेश को 11.3 ओवर में चौथा झटका लगा। अरुंधति रेड्डी की गेंद पर विकेटकीपर तानिया भाटिया ने फरगना हक का कैच लपका। फरगना बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं। नई बल्लेबाज फाहिमा खातून आई हैं।

7.00 PM: बांग्लादेश को 10.3 ओवर में तीसरा झटका लगा। पूनम यादव की गेंद पर विकेटकीपर तानिया भाटिया ने संजीदा इस्लाम का कैच लपका। संदीजा 17 गेंदों में 10 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। नई बल्लेबाज फरगना हक आई हैं।

6.58 PM: बांग्लादेश का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन है। संजीदा इस्लाम 10 और निगार सुल्ताना 15 रन बनाकर खेल रही हैं।

6.55 PM: बांग्लादेश का स्कोर 50 रन के पार हो गया है। बांग्लादेश के 2 विकेट गिर चुके हैं। भारत को मैच में अपनी पकड़ बनानी है तो जल्दी विकेट निकालने होंगे।

6.52 PM: बांग्लादेश का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन है। संजीदा इस्लाम 10 रन बनाकर खेल रही हैं। 

6.51 PM: बांग्लादेश को 7.6 ओवर में दूसरा झटका लगा। अरुंधति रेड्डी की गेंद पर ऋचा घोष ने मुर्शीदा खातून का कैच लपका। खातून 26 गेंदों में 4 चौकों के साथ 30 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। नई बल्लेबाज निगार सुल्ताना आई हैं।

6.42 PM: भारतीय टीम को जल्दी विकेट निकालने होंगे, नहीं तो मैच में उनकी परेशानी बढ़ सकती है। बांग्लादेश का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन है। संजीदा 8 और मुर्शीदा 22 रन बनाकर खेल रही हैं। 

6.34 PM: बांग्लादेश का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन है। संजीदा 2 और मुर्शीदा 19 रन बनाकर खेल रही हैं। 

6.26 PM:  बांग्लादेश का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 5 रन है। मुर्शीदा खातून 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

6.25 PM: भारत को 1.6 ओवर में पहली सफलता मिली। शिखा पांडे की गेंद पर दीप्ति शर्मा ने शमीमा सुल्ताना का कैच लपका। सुल्ताना 8 गेंदों में 3 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटी। नई बल्लेबाज संजीदा इस्लाम आई हैं। 

6.20 PM: इनिंग ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है। बांग्लादेश की तरफ से मुर्शीदा खातून- शमीमा सुल्ताना बल्लेबाजी का आगाज कर रही हैं। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कर रही हैं।

6.10 PM: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 142 रन बनाए। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 39 जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने 34 रन की पारी खेली।बांग्लादेश की तरफ से सलमा खातून और पन्ना घोष ने दो-दो विकेट चटकाए।

6.00 PM: भारत का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन है

5.55 PM: भारत का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन है। शिखा 03 और वेदा 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

5.48 PM:  भारत को 16.5 ओवर में छठा झटका लगा। निगार सुल्ताना और फरगना हक ने दीप्ति शर्मा को रन आउट किया। दीप्ति 16 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। नई बल्लेबाज शिखा पांडे आई हैं।

5.43 PM:  भारत को 16.2 ओवर में पांचवां झटका लगा। सलमा खातून की गेंद पर नाहिदा अख्तर ने ऋचा घोष का कैच लपका। ऋचा 14 गेंदों में 2 चौकों के साथ 14 रन बनाकर आउट हुईं। नई बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति आई हैं।

5.45 PM: भारत का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन है। ऋचा 14 और दीप्ति 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

5.36 PM: भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है।

5.35 PM: भारत का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन है। ऋचा घोष 2 और दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर खेल रही है। 

5.30 PM: भारत को 13.2 ओवर में चौथा झटका लगा। नाहिदा अख्तर और निगार सुल्ताना ने जेमिमा रोड्रिगेज को रन आउट किया। जेमिमा 37 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के के साथ 34 रन की पारी खेलकर पवेलिय लौटीं। नई बल्लेबाज ऋचा घोष आई हैं।

5.25 PM: भारत का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन है। दीप्ति शर्मा 4 और जेमिमा रोड्रिगेज 33 रन बनाकर खेल रही हैं।

5.15 PM: भारत का स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन है। जेमिमा 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

5.13 PM: भारत को 9.6 ओवर में तीसरा झटका लगा। पन्ना घोष की गेंद पर रुमाना अहमद ने हरमनप्रीत कौर का कैच लपका। हरमनप्रीत कौर 11 गेंदों में 1 चौके के साथ 8 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। नई बल्लेबाज  दीप्ति शर्मा आई हैं।

5.10 PM: भारत का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन है। जेमिमा 19 और हरमनप्रीत 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

5.00 PM: भारत का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन है। जेमिमा 12 और हरमनप्रीत 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

4.57 PM: भारत को 5.3 ओवर में दूसरा झटका लगा। पन्ना घोष की गेंद पर विकेटकीपर शमीमा सुल्ताना ने शेफाली वर्मा का कैच लपका। शेफाली 17 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों के साथ 39 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। नई बल्लेबाज कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं। 

4.55 PM: शेफाली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है।

4.50 PM: शेफाली वर्मा अपने विस्फोटक अंदाज में खेल रही है। भारत का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन है। शेफाली 32 और जेमिमा 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 24, 2020

4.42 PM: भारत का स्कोर 2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 17 रन है। शेफाली 13 और जेमिमा 1 रन बनाकर खेल रही है।

4.40 PM: भारत को 1.5 ओवर में पहला झटका लगा। सलमा खातून की गेंद पर निगार सुल्ताना ने तानिया भाटिया का कैच लपका। तानिया 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटी। नई बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज आई है।

4.35 PM: शेफाली वर्मा ने मैच की पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का जड़कर अपने तेवर दिखा दिए हैं।

4.30 PM: खेल शुरू हो गया है। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा और तानिया भाटिया ने पारी का आगाज किया। बांग्लादेश की तरफ से जहांनारा आलम गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कर रही हैं।

— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 24, 2020

4.15 PM: स्मृति मंधाना वायरल फीवर की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल रही हैं। स्मृति की जगह प्लेइंग इलेवन में युवा खिलाड़ी ऋचा घोष को शामिल किया गया है।

— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 24, 2020

4.10 PM: कुछ है भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्लेइंगXI: शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

4.05 PM: कुछ ऐसा हो है बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम का प्लेइंगXI:  मुर्शीदा खातून, शमीमा सुल्ताना, संजीदा इस्लाम, निगार सुल्तानी, फरगना हक, रुमाना अहमद, सलमा खातून, जहांनारा आलम, पन्ना घोष, नाहिदा अख्तर।

4.00 PM: बांग्लादेश ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 24, 2020

— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 24, 2020

3.50 PM: इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में भारत ने तीन और बांग्लादेश ने दो मैच जीते। भारत अगर इस मैच में जीत दर्ज कर लेता है तो वह पांच टीमों के ग्रुप में नॉकआउट के करीब भी पहुंच जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें