Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens Rankings Smriti Mandhana gains Harmanpreet Kaur slips

ICC Women's Rankings: स्मृति मंधाना को मिला फायदा, हरमनप्रीत कौर फिसलीं

आईसीसी महिला रैंकिंग में स्मृति मंधाना को एक पायदान का फायदा मिला है, जबकि हरमनप्रीत कौर आठवें पायदान पर खिसक गई हैं। बॉलर्स की लिस्ट में राजेश्वरी गायकवाड़ इकलौती टॉप-10 में शामिल भारतीय हैं।

Namita Shukla भाषा, दुबईTue, 18 July 2023 11:57 AM
share Share

भारतीय सलामी बैटर स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की मंगलवार को जारी महिला वनडे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर आठवें पायदान पर खिसक गई हैं। मंधाना के 704 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं जबकि हरमनप्रीत के 702 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। भारतीय कप्तान दो पायदान नीचे खिसकी हैं।

बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ बॉलर्स की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल अकेली भारतीय हैं। इसी तरह ऑलराउंडर की लिस्ट में दीप्ति शर्मा टॉप-10 में शामिल अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं। यह दोनों खिलाड़ी हालांकि एक-एक पायदान नीचे खिसकी हैं। गायकवाड़ नौवें जबकि ऑल राउंडर दीप्ति सातवें स्थान पर हैं।

श्रीलंका की चमारी अटापट्टू बल्लेबाजों के वनडे रैंकिंग में केवल दो सप्ताह ही टॉप पर काबिज रहीं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूने फिर से टॉप पर पहुंच गई हैं। मूने ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में नॉटआउट 81 और से 30 रन बनाए। उनके बाद इंग्लैंड की नैट साइवर ब्रंट का नंबर आता है जो अपने करियर की बेस्ट रेटिंग 763 के साथ दो पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वह ऑल राउंडर की लिस्ट में टॉप पर पहुंचने में कामयाब रहीं।  इस वर्ग में भी उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (402) हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें