Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc women t20 world cup 2020 india vs bangladesh shikha pandey says team management has given shafali verma licence to play fearless cricket

ICC Women T20 WC: जीत के बाद बोलीं शिखा पांडे- टीम मैनेजमेंट दी है शेफाली को बेखौफ बल्लेबाजी की छूट

अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने शेफाली वर्मा को बेखौफ बल्लेबाजी की छूट दी है, जिससे इस क्रिकेटर ने बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप में विस्फोटक बल्लेबाजी कर भारत...

एजेंसी पर्थMon, 24 Feb 2020 10:46 PM
share Share
Follow Us on

अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने शेफाली वर्मा को बेखौफ बल्लेबाजी की छूट दी है, जिससे इस क्रिकेटर ने बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप में विस्फोटक बल्लेबाजी कर भारत को 18 रन से जीत दिलाई। 16 साल की शेफाली ने चार छक्कों की मदद से 17 गेंद में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने छह विकेट पर 142 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया। 

शेफाली वर्मा ने जहां आतिशी पारी खेली वही 19 साल की जेमिमा रोड्रिगेज ने 37 गेंद में 34 रन की संयमित पारी खेली। शिखा ने कहा, ''हमने उसे (शेफाली) कुछ भी बदलाव करने के लिए नहीं कहा है। उसे बेखौफ क्रिकेट खेलने की पूरी छूट मिली है।''

ICC Women T20 World Cup 2020: रन आउट को लेकर ICC ने बनाया भारतीय टीम का मजाक, भड़के फैन्स

उन्होंने कहा, ''वह शानदार है। 16 साल की उम्र में मैंने क्रिकेटर के तौर पर प्रशिक्षण लेना भी शुरू नहीं किया था। हमारी टीम में इस तरह की युवा निडर खिलाड़ी होने से मैं बहुत खुश हूं। यह देखना आश्चर्यजनक है कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है।''

मैच में महज 14 रन देकर दो विकेट लेने वाली शिखा ने कहा कि शेफाली जैसे खिलाड़ी के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ''सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और वे टीम में खुद की उपयोगिता साबित करते हैं।''

'हाउसफुल-4' एक्टर शरद केलकर ने शैफाली वर्मा की तुलना की सहवाग से, शेयर किया वीडियो

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश के खिलाफ बीमारी के कारण मैच में नहीं खेलने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना गुरुवार (27 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगी। उन्होंने कहा, ''उम्मीद है वह अब अच्छा महसूस कर रही होगी, हमारे पास अभी दो-तीन दिनों का समय है और मुझे भरोसा है कि वह ठीक हो जाएगी।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें