ICC U19 World Cup: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में, बना डाले ये रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल (62) और अथर्व अंकोलेकर (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों के बाद कार्तिक त्यागी (24 रन पर चार विकेट) और आकाश सिंह (30 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार...
यशस्वी जायसवाल (62) और अथर्व अंकोलेकर (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों के बाद कार्तिक त्यागी (24 रन पर चार विकेट) और आकाश सिंह (30 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को 74 रन से पीटकर अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने क्वार्टरफाइनल में 50 ओवर में नौ विकेट पर 233 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 43.3 ओवर में 159 रन पर समेट दिया। भारत ने इस तरह लगातार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के साथ इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में लगातार 10वीं जीत हासिल की। 10वीं जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 2002-2004 में लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
अंडर-19 विश्वकप में लगातार जीत हासिल करने वाली टीम
10* - भारत, अंडर-19s (2018-वर्तमान)
9 - ऑस्ट्रेलिया, अंडर-19s (2002-2004)
बता दें कि 2018 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नामेंट के सभी 6 मैच जीते थे। अब 2020 में खेले जा रहे टूर्नामेंट में प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने अबतक खेले चारों मैच जीते हैं। इस तरह इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार 10वीं जीत है।
ICC U19 WC 2020: सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है मुकाबला
ICC U19 WC Ind U19 vs Aus U19: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ओलाइवर डेवीस ने कार्तिक त्यागी को उकसाया, अगली ही गेंद पर हुआ आउट- देखें video
भारत ने आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले 5 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार जीत हासिल करने के रिकॉर्ड में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है।
अंडर-19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार जीत हासिल करने वाली टीम
5 -भारत*
4 - पाकिस्तान
India have now won each of their last five Under-19 World Cup matches against Australia.
Most wins against Australia in Under-19 World Cup:
5 - INDIA*
4 - Pakistan#U19WorldCup
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 28, 2020
अंडर-19 विश्वकप में भारत ने कब-कब बनाई सेमीफाइनल में जगह:
2000 – विजेता (मोहम्मद कैफ)
2002 – सेमीफाइनलिस्ट
2004 – सेमीफाइनलिस्ट
2006 – फाइनलिस्ट
2008 – विजेता (विराट कोहली)
2012 – विजेता (उनमुक्त चंद)
2016 – फाइनलिस्ट
2018 – विजेता (पृथ्वी शॉ)
2020 – सेमीफाइनलिस्ट (अभी टूर्नामेंट जारी है)
कार्तिक त्यागी बने 'मैन ऑफ द मैच'
बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ओवर में तीन विकेट गंवाने के झटके से अंत नहीं उबर सकी। कार्तिक त्यागी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।