Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Test Rankings Yashasvi Jaiswal climbed 14 spots and became a No 15 Ranked Test batter

ICC टेस्ट रैंकिंग में भी छाए यशस्वी जायसवाल, मारी 14 पायदानों की दमदार छलांग

ICC टेस्ट रैंकिंग में भी यशस्वी जायसवाल छा गए। उन्होंने 14 पायदानों की दमदार छलांग मारी है और अब वे नंबर 15 पर पहुंच गए हैं। लगातार दो टेस्ट मैचों में यशस्वी के बल्ले से दो दोहरे शतक निकले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Feb 2024 01:59 PM
share Share
Follow Us on

ICC टेस्ट रैंकिंग में भी भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 14 पायदानों की दमदार छलांग मारी है। वे अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 15 पर पहुंच गए हैं। लगातार दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के बल्ले से दो दोहरे शतक निकले हैं। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भी दोहरा शतक जड़ा। इसका फायदा उनको टेस्ट रैंकिंग में भी मिला है। ये ओपनर फॉर्म में रहा तो जल्द ही टॉप 10 में जगह बना सकता है।

यशस्वी जायसवाल ही नहीं, बल्कि राजकोट टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी एक पायदान का फायदा हुआ है। वे दूसरे टेस्ट मैच के बाद 13वें नंबर पर थे, लेकिन राजकोट में उनके बल्ले से शतक निकला और वे 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 15 में अब भारत के चार बल्लेबाज हैं। विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर सात पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 12वें, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14वें और यशस्वी जायसवाल 15वें स्थान पर पहुंचने में सफल हुए हैं। सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में यशस्वी जायसवाल अच्छा करने में सफल होते हैं तो वे टॉप 10 में भी पहुंच सकते हैं।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं। उनके खाते में 893 अंक हैं, जबकि दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं। उनके खाते में 818 अंक हैं। वहीं, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार खराब शॉट खेलकर आउट हो रहे जो रूट को दो पायदानों का नुकसान हुआ है। वे अभी तक तीसरे पायदान पर थे, लेकिन अब खिसककर पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम चौथे से पांचवें स्थान पर पहुंचने में सफल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें