Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Test Rankings Virat Kohli climbs 8 positions and now he is moves to No 13 position

ICC Test Rankings में विराट कोहली ने की शानदार वापसी, मारी 8 पायदान की छलांग

ICC Test Rankings में विराट कोहली ने शानदार वापसी की है। उन्होंने फिर से टॉप 20 में जगह बना ली है। विराट कोहली ने अहमदाबाद में शतक जड़ा, जिसकी बदौलत उन्होंने 8 पायदान की छलांग लगाई है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 March 2023 02:06 PM
share Share

ICC Test Rankings में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की शानदार वापसी देखने को मिली है। कभी शीर्ष पर रहने वाले और फिर टॉप 3 में रहने वाले विराट कोहली कब टॉप 20 से बाहर हो गए, पता ही नहीं। इसके पीछे का कारण ये था कि टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से शतक नहीं निकल रहा था। यहां तक कि उनकी फॉर्म भी उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्होंने फिर से टॉप 20 में जगह बना ली है।

विराट कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार शतक जड़ा, जिसकी बदौलत उन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 8 पायदान की छलांग लगाई है। विराट कोहली अब टॉप 20 में पहुंच गए हैं। उनकी मौजूदा टेस्ट रैंकिंग अब नंबर 13 है। इससे पहले वे 21वें पायदान पर थे। इस सीरीज के तीन मैचों में भी उनका बल्ला नहीं चला था, लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने अहम 186 रन बनाए। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 364 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 186 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 51.10 का था। इस खास पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। विराट के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में आया था, लेकिन अब पिछले 6-7 महीने में ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ दिया है। 

मौजूदा समय में आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, नंबर 2 पर स्टीव स्मिथ और नंबर 3 पर जो रूट हैं। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन नंबर एक पर हैं, जबकि नंबर 2 पर जेम्स एंडरसन और तीन पर पैट कमिंस हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग की बात करें तो रविंद्र जडेजा नंबर वन पर हैं और नंबर 2 पर आर अश्विन हैं और नंबर 3 पर शाकिब अल हसन विराजमान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें