Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC TEST RANKINGS R Ashwin replaces Jasprit Bumrah as number-1 test bowler Rohit Sharma ICC Test Ranking

ICC TEST RANKINGS: जसप्रीत बुमराह को हटा नंबर-1 टेस्ट बॉलर बने आर अश्विन, बल्लेबाजों में रोहित शर्मा की भी बल्ले-बल्ले

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। आर अश्विन ने जसप्रीत बुमराह से नंबर-1 टेस्ट बॉलर का ताज छीन लिया है, वहीं रोहित शर्मा को बैटर रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा मिला है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 03:15 PM
share Share
Follow Us on

India vs England और न्यूजीलैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी टेस्ट बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर की रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज का तमगा छिन गया, लेकिन इंडियन फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि यह तमगा आर अश्विन ने छीना है। धर्मशाला में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था, जो अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट मैच भी था। अश्विन ने इस मैच को यादगार बनाते हुए नौ विकेट चटकाए और इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में भी मिला। आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में अश्विन के अलावा कुलदीप यादव को भी जबर्दस्त फायदा मिला है। वहीं जसप्रीत बुमराह संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। अश्विन 870 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। वहीं 847-847 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।

रविंद्र जडेजा टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में सातवें पायदान पर बने हुए हैं, वहीं कुलदीप यादव को 15 पायदान का फायदा मिला है और वह 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस तरह से टॉप-20 टेस्ट बॉलर्स में भारत के चार गेंदबाज शामिल हैं। आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग की बात करें तो केन विलियमसन टॉप पर बने हुए हैं, वहीं जो रूट दूसरे पायदान पर ही हैं। बाबर आजम को दो पायदान का फायदा मिला है और वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके बाद डेरेल मिचेल और स्टीव स्मिथ का नंबर आता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पांच पायदान का फायदा मिला है और वह पांचवें नंबर पर आ गए हैं। रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट में शतक ठोका था।

टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग की बात करें तो अक्षर पटेल को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह छठे पायदान पर फिसल गए हैं। रविंद्र जडेजा नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बने हुए हैं।

 

ये भी पढ़ें:'आप विराट कोहली को नजरअंदाज कैसे कर सकते हैं, उनको T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में होना चाहिए'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें