Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20I Rankings Suryakumar retains top spot in T20 batting rankings Virat Kohli Out of Top 10 Batters

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार की बादशाहत बरकरार, टी20 विश्व कप में रनों का अंबार लगाने के बाद भी विराट कोहली टॉप-10 से बाहर

भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी द्वारा जारी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। हालांकि टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली अभी भी टॉप-10 से बाहर हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Nov 2022 04:51 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करके सूर्यकुमार नंबर एक बल्लेबाज बने थे जिसमें उन्होंने पांच पारियों में तीन अर्धशतक जमाए। 

इससे उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंक मिले। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 14 रन पर आउट होने के कारण इसमें दस अंक की गिरावट आई, लेकिन उन्होंने शीर्ष स्थान कायम रखा। सूर्य ने विश्व कप में 189 . 68 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। टी20 विश्व कप में 296 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर रहे विराट कोहली शीर्ष 10 से बाहर हैं और वह 11वें स्थान पर बने हुए हैं।

इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाये और 22 पायदान चढकर 12वें स्थान पर आ गए। शीर्ष दस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक पायदान चढकर तीसरे स्थान पर आ गए। 

दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो सातवें स्थान पर आ गए जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स एक पायदान खिसककर आठवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मारक्रम पांचवें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि डेवोन कोंवे चौथे स्थान पर खिसक गए। 

गेंदबाजों में इंग्लैंड के आदिल रशीद पांच पायदान चढकर तीसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था। प्लेयर आफ द टूर्नामेंट और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे सैम करन दो पायदान चढकर पांचवें स्थान पर आ गए। 

IPL 2023 मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी होंगे मालामाल, आकाश चोपड़ा ने गिनाए नाम

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। हरफनमौलाओं में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी दूसरे और भारत के हार्दिक पंड्या तीसरे स्थान पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें