Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20I rankings Indian opener Shubman Gill achieves career best ranking kuldeep Yadav Yashasvi Jaiswal also move up in ICC chart

शुभमन गिल करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे, यशस्वी जायसवाल ने लगाई एक हजार से अधिक स्थान की छलांग

शुभमन गिल आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर पहुंच गए जबकि उनके साथी यशस्वी जायसवाल और स्पिनर कुलदीप यादव को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Aug 2023 03:58 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए वेस्टइंडीज दौरा यादगार नहीं गया। हालांकि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए चौथे मैच में अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजों की आईसीसी टी20 प्लेयर रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंच गए हैं। पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में 77 रन बनाकर वह 43वें स्थान से सीधे 25वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले गिल की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30 थी जो उन्होंने इस साल अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रन की पारी के बाद हासिल की थी।

शुभमन गिल के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। चौथे मैच में इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। तीसरे मैच में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल आईसीसी के अनुसार एक हजार से अधिक स्थान के फायदे के साथ 88वें पायदान पर पहुंच गए हैं। चौथे टी20 मैच में उन्होंने 51 गेंद में 84 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

फ्लोरिडा के लॉडरहिल में चौथे मैच में दो विकेट की बदौलत कलाई के स्पिनर कुलदीप 23 स्थान की छलांग के साथ 28वें पायदान पर हैं। भारत के खिलाफ श्रृंखला 3-2 से जीतने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चमक सकती हैं इन खिलाड़ियों की किस्मत, भारत के लिए कर सकते हैं डेब्यू

अंतिम मैच में 55 गेंद में नाबाद 85 रन की पारी खेलने वाले ब्रेंडन किंग पांच स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। काइल मायर्स दो स्थान आगे बढ़कर 45वें जबकि शिमरोन हेटमायर 16 स्थान के फायदे से 85वें स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड का ऐलान, बेन स्टोक्स ने वनडे रिटायरमेंट लिया वापस

गेंदबाजों में अकील हुसैन अब 11वें स्थान पर हैं। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। पूर्व कप्तान जेसन होल्डर 85वें पायदान पर हैं। चार विकेट की बदौलत रोमारियो शेफर्ड 63वें स्थान पर हैं। उन्हें 20 स्थान का फायदा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें