Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20 World Cup 2022 Points Table England Beat New Zealand by 20 Runs Australia in Danger

T20 World Cup Points Table: ग्रुप-1 में इंग्लैंड की जीत से बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, प्वॉइंट के साथ मुकाबला होगा नेट रनरेट का

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप ऑफ डेथ यानी कि ग्रुप-1 से कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होंगी, इसका फैसला अब सिर्फ प्वॉइंट्स से नहीं बल्कि नेट रनरेट से भी होगा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 1 Nov 2022 05:30 PM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के ग्रुप-1 को ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा था और अब यह एकदम सच होता भी नजर आ रहा है। ग्रुप-1 में मंगलवार को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया और फिर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में बड़े फेरबदल कर डाले। अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में से कोई भी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। वहीं आयरलैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो ही चुके हैं। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इन तीनों के खाते में चार-चार मैच खेलने के बाद अब पांच-पांच प्वॉइंट्स हैं।

नेट रनरेट के लिहाज से न्यूजीलैंड टॉप पर बनी हुई है, वहीं इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 रनों से जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को तीसरे पायदान पर खिसका दिया है। ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार अभी तक परेशान कर रही है क्योंकि इसके चलते उनका नेट रनरेट काफी खराब हो गया।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को दी नसीहत- केएल राहुल को ड्रॉप नहीं करो, बैटिंग लाइन अप में नीचे भेजो, विराट कोहली करें पारी का आगाज
ये भी पढ़ें:ENG vs NZ T20 World Cup: क्या केन विलियमसन ने बेईमानी करने के लिए मांगी बटलर से माफी? Video देख करें फैसला

न्यूजीलैंड को अपना आखिरी लीग मैच आयरलैंड के खिलाफ 4 नवंबर को खेलना है, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी लीग मैच अफगानिस्तान के खिलाफ इसी तारीख को खेलेगा। इंग्लैंड का आखिरी लीग मैच 5 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा। इसका मतलब 5 नवंबर को ही यह तय हो पाएगा कि ग्रुप-1 में से कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

न्यूजीलैंड का नेट रनरेट सबसे बढ़िया है, ऐसे में उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी आसान नजर आ रहा है। हालांकि आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था, ऐसे में न्यूजीलैंड किसी भी तरह से अपना आखिरी लीग मैच हल्के में नहीं लेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें