Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20 World Cup 2022 India the third team to reach the semi-finals PAK vs BAN match became important

ICC T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम भारत, PAK vs BAN मुकाबला हुआ अहम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ग्रुप-2 से सबसे पहले सेमीफाइनल का टिकट कटाने वाली टीम भारत बन गई है। द. अफ्रीका की नीदरलैंड के खिलाफ अप्रत्याशित हार ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना तय किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 6 Nov 2022 10:12 AM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बाद भारत ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम भारत बन गई है। एडिलेड ओवल मैदान पर नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराया और इस मैच का नतीजा आते ही भारत का सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म हो गया। वहीं अब इसी मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच बहुत अहम हो गया है। यहां जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत पहले या दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल खेलेगा, इसका फैसला तो जिम्बाब्वे के खिलाफ उसके मैच के बाद ही होगा।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने फिर से चोकर्स के तमगे को सही साबित कर दिया। सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार माने जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड ने 13 रनों से हराया। 159 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका का जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला बारिश में धुल गया था, जबकि भारत और बांग्लादेश के खिलाफ उसने जीत दर्ज की थी।

वहीं पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ हार ने उनका टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सफर ही खत्म कर दिया। भारत अगर आज जिम्बाब्वे से जीत जाता है, तो सेमीफाइनल में उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा और अगर हार जाता है, तो उसे न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा। इस टी20 वर्ल्ड कप में कई उलटफेर देखने को मिले, जिसमें आयरलैंड से इंग्लैंड की हार, जिम्बाब्वे से पाकिस्तान की हार और अब नीदरलैंड से दक्षिण अफ्रीका की हार।

ये भी पढ़ें:'बधाई हो, आप T20 के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए', प्रेजेंटर ने बताया तो देखने लायक था सूर्यकुमार का रिएक्शन
ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड या इंग्लैंड किस टीम के खिलाफ भारत खेलेगा सेमीफाइनल? जानें पूरा समीकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें