Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20 World Cup 2022 Can Pakistan still reach the semi-finals after India win against Bangladesh understand full math

ICC T20 World Cup 2022: भारत की बांग्लादेश के खिलाफ जीत बाद क्या अब भी पाकिस्तान पहुंच सकता है सेमीफाइनल में? समझें पूरा गणित

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वहीं ग्रुप-2 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत से भी पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 3 Nov 2022 09:31 AM
share Share

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी, इस पर सस्पेंस हर मैच के साथ बढ़ता ही जा रहा है। ग्रुप-2 की बात करें तो फिलहाल ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है, लेकिन क्या पाकिस्तान की उम्मीदें सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं? बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की पांच रनों से जीत ने पाकिस्तान का रास्ता पहले से ज्यादा कांटों भरा जरूर कर दिया है, लेकिन अभी भी पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं हुआ है। पाकिस्तान के दो मैच बचे हैं, एक उसे आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है और आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ होगा। वहीं टीम इंडिया का एक मैच, जबकि दक्षिण अफ्रीका के दो मैच बचे हैं।

ग्रुप-2 से नीदरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुका है, वहीं जिम्बाब्वे का भी पत्ता कट ही चुका है। दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। चलिए समझते हैं पूरा समीकरण-

दक्षिण अफ्रीका कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में

दक्षिण अफ्रीका के लिए बस एक और जीत सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की कर देगी। दक्षिण अफ्रीका अगर हारता भी है, तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता ज्यादा मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि उनका आखिरी मैच नीदरलैंड से है और उनका नेट रनरेट ग्रुप में सबसे ज्यादा है।

पाकिस्तान कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में

पाकिस्तान को हर हाल में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी और उम्मीद करनी होगी कि भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेलनी पड़े। क्योंकि मैच अगर रद्द भी होता है, तो भारत के सात प्वॉइंट्स हो जाएगा और पाकिस्तान के खाते में दो जीत दर्ज करने के बावजूद छह ही प्वॉइंट्स हो पाएंगे।

बांग्लादेश कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में

बांग्लादेश के लिए यहां से सेमीफाइनल का रास्ता लगभग खत्म हो चुका है। बांग्लादेश ने चार में से दो मैच जीते हैं और दो गंवाए हैं। उनका नेट रनरेट भी ग्रुप-2 में सबसे घटिया है। उन्हें अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना ही होगा। फिलहाल बांग्लादेश की सेमीफाइनल की डगर सबसे ज्यादा मुश्किल नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें:T20 World Cup 2022 IND vs BAN: क्या सच में विराट कोहली ने की FAKE FIELDING, क्या कहता है ICC का नियम?
ये भी पढ़ें:IND vs BAN T20 World Cup 2022: अंपायर से क्या हुई बात? सवाल पर शाकिब अल हसन ने रिपोर्टर की लगाई क्लास- Video

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें