Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc t20 world cup 2021 team india starts their campaign against pakistan on 24th october virat kohli babar azam - Latest Cricket News

ICC T20 WC: IND vs PAK मैच 24 अक्टूबर को, शारजाह में कोई मैच नहीं खेलेगा भारत

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है। आईसीसी की इस घोषणा के साथ ही भारतीय फैन्स की इस बात में उत्सुकता बढ़ गई कि टीम का...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 17 Aug 2021 11:46 AM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है। आईसीसी की इस घोषणा के साथ ही भारतीय फैन्स की इस बात में उत्सुकता बढ़ गई कि टीम का चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ मैच कब होगा। आपको बता दें कि यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बात की घोषणा पहले ही हो चुकी थी कि दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी, लेकिन तब तारीख की घोषणा नहीं हुई थी।

बता दें कि आईसीसी पहले ही 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले इस वर्ल्ड कप के ग्रुपों की घोषणा कर चुका है। भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 के ग्रुप-2 में रखा गया है। उनके साथ इस ग्रुप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड भी हैं। सुपर 12 के ग्रुप स्टेज में भारत को 5 मैच खेलने हैं, जिनमें से 4 मुकाबले दुबई में खेले जानें हैं, जबकि 1 मैच अबु धाबी में होगा। यानी इस बार यह तय है कि भारत शारजाह में कोई मैच नहीं खेलेगा।

आईसीसी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, पाकिस्तान के बाद भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा। उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबु धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है।

सुपर 12 के ग्रुप 1 में वेस्‍टइंडीज, इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा पहले राउंड में ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की रनर अप टीम होगी। बता दें कि यह टूर्नामेंट पांच साल के लंबे अंतराल के बाद खेला जा रहा है। आखिरी बार यह वर्ल्ड कप 2016 में भारत में खेला गया था, जहां वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें