Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20 Rankings Suryakumar Yadav remains at the top Babar Azam gains 14 points and Haris Rau raise to 11th Spot

ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव की 'बादशाहत' जारी, बाबर आजम समेत इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खूब बटोरे अंक

Latest ICC T20 Rankings: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड इन दिनों पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आमने-सामने हैं।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 19 April 2023 04:05 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की टी20 बल्लेबाजों की रैकिंग में बादशाहत बरकरार है। सूर्या 906 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक जड़ने के चलते 14 अंकों का फायदा मिला है। बाबर के अब 769 अंक हो गए हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 13 अंकों का घाटा हुआ। हालांकि, वह दूसरे पायदान पर बने हुए हैं। उनके फिलहाल 798 अंक हैं।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पाकिस्तान फिलहाल 2-1 से आगे हैं। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को शानदार गेंदबाजी का लाभ मिला है। वह टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान का कोई भी बॉलर टॉप-10 में शामिल नहीं हैं। बता दें कि हारिस ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों में 10 विकेट चटकाए। उन्होंने दो मुकाबलों में बैक-टू-बैक चार-चार विकेट विकेट लिए। हारिस के बाद रैकिंग में स्पिनर शादाब खान (657 अंक) और शाहीन अफरीदी (624 अंक) हैं। शादाब 13वें और शाहीन 15वें स्थान पर हैं। शाहीन दो स्थान ऊपर गए हैं।

टी20 के अलावा टेस्ट रैंकिंग में भी फेरबदल हुआ है। श्रीलंका के स्पिनर प्रभाथ जयसूर्या ने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। वह 669 अंकों के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जयसूर्या ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए थे। जयसूर्या ने अब तक कुल 6 टेस्ट खेले हैं और 43 शिकार किए हैं। उनहोंने छोटे से करियर में पांच बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारानामा अंजाम दिया है। श्रीलंका के रमेश मेंडिस (576) को तीन स्थान का लाभ मिला है। वह अब 32 वें नंबर पर हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ कुल पांच विकेट अपने नाम किए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें