Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20 Rankings Star batter Suryakumar Yadav retains number one spot among batters Babar Azam slips to No 4

ICC T20I Ranking : सूर्यकुमार ने रैंकिंग में फिर किया कमाल, करियर के नए शिखर पर पहुंचे; पाक कप्तान बाबर आजम चौथे स्थान पर खिसके

भारत के सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विस्फोटक शतक जड़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 रेटिंग हासिल कर ली है। उन्होंने इस सीरीज में 2 मैचों में 124 रन बनाए, जिसमें एक शतक है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Nov 2022 03:28 PM
share Share

आईसीसी द्वारा जारी ताजा बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ने दूसरे टी20 में नाबाद 111 रन बनाकर रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। सूर्यकुमार ने सीरीज में दमदार प्रदर्शन की बदौलत 31 रेटिंग अंक प्राप्त किए हैं और अब उनके 890 अंक है। इसी के साथ सूर्या ने टी20 रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं। जोकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान से 54 रेटिंग ज्यादा है। रिजवान रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष-50 में एंट्री हुई है। 

सूर्यकुमार ने 2 मैचों में 124 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार ने 51 गेंद में नाबाद 111 रन बनाए, जोकि उनके करियर का दूसरा टी20 शतक भी था। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (778) चौथे स्थान पर खिसक गए। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भारत के खिलाफ 2 मैचों में 84 रन बनाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

हार्दिक पांड्या अंतिम मैच में नाबाद 30 रन बनाकर बल्लेबाजों के बीच संयुक्त 50वें स्थान पर पहुंच गए। जबकि भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दो स्थान की बढ़त के साथ 11वें पर पहुंच गए हैं। अर्शदीप 21वें पायदान पर हैं, युजवेंद्र चहल 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा ईशान किशन (10 पायदान चढ़कर 33वां स्थान), ग्लेन फिलिप्स (एक पायदान चढ़कर सातवां स्थान) और केन विलियम्सन (पांच पायदान चढ़कर 35वां स्थान) की टी20 रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। टी20 रैंकिंग के शीर्ष 10 गेंदबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ, हालांकि भारत के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (दो पायदान चढ़कर 11वां स्थान) और न्यूजीलैंड के अनुभवी सीमर टीम साउदी (दो पायदान चढ़कर 14वां स्थान) शीर्ष 10 के करीब आये हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें