Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20 Ranking Suryakumar Yadav is no more no-1 t20 batter in the world just before semi-final

ICC T20 Ranking: विश्व कप सेमीफाइनल से पहले छिना सूर्यकुमार यादव का ताज, कौन बना नंबर-1 बल्लेबाज?

आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटर्स की ताजा जारी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का नंबर-1 का ताज छिन गया है। सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं, जबकि ट्रैविस हेड नंबर-1 बैटर बन गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मैच 26-27 जून को खेले जाने हैं। हालांकि भारतीय समय के मुताबिक दोनों मैच 27 जून को ही खेले जाने हैं। इससे पहले आईसीसी ने टी20 बैटर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बैटर ट्रैविस हेड नंबर-1 बैटर बन गए हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। सूर्यकुमार यादव लंबे समय से नंबर-1 टी20 बैटर बने हुए थे, हालांकि अभी भी ट्रैविस हेड और उनके बीच में ज्यादा अंतर नहीं है। ट्रैविस हेड ने इंडिया के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में धमाकेदार 76 रनों की पारी खेली थी, जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला और चार पायदान की छलांग लगाकर वो नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच गए हैं। ट्रैविस हेड के 844 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव के 842 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

इंग्लैंड के फिल सॉल्ट एक पायदान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वो पांचवें नंबर पर पहुंच गए। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर छठे पायदान पर बने हुए हैं। वहीं भारत के सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल नंबर-7 पर बने हुए हैं।

8वें नंबर पर एडेन मार्करम हैं और 9वें नंबर पर ब्रैंडन किंग। 10वें नंबर पर जॉनसन चार्ल्स हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और रैंकिंग में उन्हें इसका बड़ा फायदा मिला है। रोहित शर्मा 13 पायदान की छलांग लगाकर 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली को तीन पायदान का फायदा मिला है और वो 47वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ छह पायदान के नुकसान 19वें पायदान पर खिसक गए हैं।

ये भी पढ़ें:सेमीफाइनल से पहले जोस बटलर ने भरी हुंकार, बोले- अगर भारतीय टीम अटैकिंग मोड में खेली तो हम भी...
ये भी पढ़ें:विराट कोहली को सेलफिश बोलने वाले मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा को बताया बेस्ट, कहा- सिर्फ वो डिजर्व करता है वर्ल्ड कप जीतना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें