ICC T20 Ranking: बाबर आजम को हटा डेविड मलान बने नंबर-1 बल्लेबाज
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खत्म हो गई है। सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम अब नंबर-1 टी20...
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खत्म हो गई है। सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम अब नंबर-1 टी20 बल्लेबाज नहीं रह गए हैं और उनकी जगह इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर-1 की गद्दी पर बैठ गए हैं। भारत के केएल राहुल को भी नुकसान उठाना पड़ा और वो चौथे पायदान पर फिसल गए हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का फायदा हुआ है और वो 9वें नंबर पर आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मलान ने तीन मैचों में 43 की औसत से कुल 129 रन बनाए, वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच नंबर-3 पर बने हुए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल छठे पायदान पर बने हुए हैं, जबकि तीसरे मैच में नहीं खेले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को भी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा और वो 10वें पायदान पर फिसल गए हैं।
🎉 Dawid Malan rises to No.1 🎉
The England batsman, who topped the run-scoring charts in the #ENGvAUS series, has jumped four places on the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Rankings 🔥 pic.twitter.com/rLvECHFigb
— ICC (@ICC) September 9, 2020
डेविड मलान इस तरह से अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। मलान ने अभी तक कुल 16 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 48.71 की औसत और 156.67 के औसत से उन्होंने 682 रन बनाए हैं। इस दौरान मलान ने एक सेंचुरी और सात हाफसेंचुरी जड़ी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।