Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20 Ranking Batting Dawid Malan rises to No 1 babar azam slips to no 2

ICC T20 Ranking: बाबर आजम को हटा डेविड मलान बने नंबर-1 बल्लेबाज

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खत्म हो गई है। सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम अब नंबर-1 टी20...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 9 Sep 2020 02:32 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खत्म हो गई है। सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम अब नंबर-1 टी20 बल्लेबाज नहीं रह गए हैं और उनकी जगह इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर-1 की गद्दी पर बैठ गए हैं। भारत के केएल राहुल को भी नुकसान उठाना पड़ा और वो चौथे पायदान पर फिसल गए हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का फायदा हुआ है और वो 9वें नंबर पर आ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मलान ने तीन मैचों में 43 की औसत से कुल 129 रन बनाए, वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच नंबर-3 पर बने हुए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल छठे पायदान पर बने हुए हैं, जबकि तीसरे मैच में नहीं खेले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को भी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा और वो 10वें पायदान पर फिसल गए हैं।

— ICC (@ICC) September 9, 2020

डेविड मलान इस तरह से अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। मलान ने अभी तक कुल 16 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 48.71 की औसत और 156.67 के औसत से उन्होंने 682 रन बनाए हैं। इस दौरान मलान ने एक सेंचुरी और सात हाफसेंचुरी जड़ी हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें