Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20 Batting Ranking KL Rahul on 2nd position Virat Kohli on 7th Position

टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में केएल राहुल को फायदा, विराट 7वें नंबर पर

आइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा जारी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं विराट कोहली...

Namita Shukla एजेंसी, दुबईMon, 15 Feb 2021 04:07 PM
share Share

आइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा जारी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं विराट कोहली रैंकिंग में सातवें पायदान पर बने हुए हैं। राहुल के 816 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और वह इंग्लैंड के डेविड मलान (915 रेटिंग प्वॉइंट) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कोहली के खाते में 697 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान आरोन फिंच (808) भी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (801) चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत से केवल राहुल और कोहली ही टॉप-10 में शामिल हैं। गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप-10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।

यह रैंकिंग पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के बाद जारी की गई। पाकिस्तान ने यह सीरीज 2-1 से जीती। गेंदबाजों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने अपने करियर की बेस्ट दूसरी रैंकिंग हासिल की। अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर बने हुए हैं। इस सीरीज के बाद टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। पाकिस्तान ने एक अंक हासिल किया लेकिन वह चौथे स्थान पर ही है। दक्षिण अफ्रीका ने एक अंक गंवाया लेकिन वह पांचवें स्थान पर बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें