Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC sanctions Rashid Khan for breaching code of conduct during Super Eight match against Bangladesh in T20 World Cup

साथी खिलाड़ी करीम जनत की ओर बल्ला फेंकना राशिद खान को पड़ा भारी, आईसीसी ने लगाई फटकार

आईसीसी ने राशिद खान को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अपने साथी करीम जनत के रन लेने से मना करने के बाद हताशा में बल्ला जमीन पर फेंकने के लिए आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 11:50 PM
share Share

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी की ओर बल्ला फेकना भारी पड़ा है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान पर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर आठ मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आचार संहिता के लेवल-1 अपराध का दोषी पाया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करके अफगानिस्तान पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ। 

यह घटना अफगानिस्तान की पारी के अंतिम ओवर में घटी, जब जनत के दूसरा रन लेने से मना करने के बाद राशिद अपना आपा खो बैठे। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ''राशिद को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करते हुए पाया गया जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी पर या उसके पास अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान) फेंकने से संबंधित है।''

इसमें कहा गया, ''इसके अलावा राशिद के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, यह 24 महीने में उनका पहला अपराध था।'' राशिद ने आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स पैनल के रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंध स्वीकार लिया है।

टूर्नामेंट में इतिहास रचने वाले अफगानिस्तान का सामना टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। अफगानिस्तान इससे पहले कभी विश्व कप सेमीफाइनल में नहीं खेला और दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। अतीत में दक्षिण अफ्रीका ने कुछ मजबूत टीमें तैयार की लेकिन 1991 में विश्व क्रिकेट में पुन: प्रवेश के बाद से कभी भी टी20 या 50 ओवर के विश्व कप के खिताबी दौर में प्रवेश नहीं कर पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें