Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Rankings Before the 3rd ODI Mohammad Siraj lost his no1 place in icc mens bowling rankings

ICC Rankings: 3rd ODI से पहले छिनी मोहम्मद सिराज से नंबर-1 की गद्दी, जानें कौन पहुंचा टॉप पर

आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज की नंबर-1 की गद्दी छिन गई है। तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल में मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड की वजह से सिराज की गद्दी गई।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 March 2023 09:11 AM
share Share

आईसीसी मेंस वनडे इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने उनकी जमकर पिटाई की थी और इसके बाद उनकी नंबर-1 की गद्दी छिन गई है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अब नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं, जबकि सिराज तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। हेजलवुड के बाद दूसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट हैं।

मिचेल स्टार्क चौथे नंबर पर बने हुए हैं, जबकि राशिद खान पांचवें नंबर पर हैं। टॉप-10 वनडे गेंदबाजों में और कोई भारतीय शामिल नहीं है। आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो नंबर-1 पर बाबर आजम बने हुए हैं। भारत की ओर से शुभमन गिल पांचवें, जबकि विराट कोहली आठवें नंबर पर हैं। रोहित शर्मा एक पायदान के फायदे के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन पहले पायदान पर बने हुए हैं। केन विलियमसन को टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तगड़ा फायदा मिला है और वह चार पायदान की छलांग के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ तीसरे, जो रूट चौथे जबकि बाबर आजम पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं। टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजों में भारत के ऋषभ पंत ही शामिल हैं। पंत 9वें पायदान पर हैं।

ये भी पढ़े:IND vs AUS 3rd ODI: राहुल द्रविड़ पर भड़का पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, कहा- पहले सीरीज जीतो, इन बातों का कोई मतलब नहीं
ये भी पढ़े:सूर्यकुमार यादव के वनडे में प्रदर्शन को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया परफेक्ट जवाब, क्या आगे मिलेगा मौका?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें