Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC ODI Rankings Shubman Gill climbs to Number 3 and Ishan Kishan Rises to Career Best Ranking

ICC ODI Rankings: शुभमन गिल की टॉप-3 में एंट्री, ईशान किशन ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

Latest ICC ODI Rankings: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन को ताजा आईसीसी वनडे प्लेयर रैंकिंग में फायदा हुआ है। दोनों खिलाड़ियों ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 6 Sep 2023 07:13 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। गिल एक स्थान के फायदे के साथ अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 750 रेटिंग अंक हैं। गिल ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 62 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए। हालांकि, गिल का पाकिस्तान के विरुद्ध बल्ला नहीं चला था और वह 10 रन ही बना सके।

वहीं, ईशान वनडे रैंकिंग में 12 पायदान चढ़कर 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 624 अंक हैं। ईशान ने पाकिस्तान के सामने दमदार बैटिंग की थी। उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरने के बाद मुश्किल हालात में 81 गेंदों में 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के ठोके थे। ईशान की नेपाल के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं आई क्योंकि भारत ने 10 विकेट से विजयी परचम फहराया। बता दें कि पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेलाबाज बाबर आजम (882 रेटिंग) टॉप पर काबिज हैं। बाबर ने नेपाल के विरुद्ध 151 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन (77 अंक) दूसरे और पाकिस्तान के इमाम-उल-हक (732 अंक) चौथे स्थान पर हैं। विराट कोहली (695) दसवें नंबर पर हैं। टॉप-10 में सिर्फ दो भारतीय हैं। कप्तान रोहित शर्मा (690 अंक) 11वें स्थान पर हैं।

वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तानी की पेस तिकड़ी को फायदा हुआ है। शाहीन अफरीदी एशिया कप में शुरुआती दो मैचों में छह विकेट निकालकर चार पायदान ऊपर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। हारिस रऊफ 14 स्थान के फायदे के साथ 29वें और नसीम शाह 13 पायदान की छलांग लगाकर 68वें स्थान पर आ गए हैं। शाहीन ने भारत के खिलाफ चार, हारिस और नसीम ने तीन-तीन विकेट लिए थे। भारतीय टीम 266 रन पर सिमट गई थी। बारिश की वजह से पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी नहीं कर सकी थी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (दो पायदान ऊपर 10वें स्थान पर) और श्रीलंका के स्पिनर महीश थीक्षना (पांच स्थान ऊपर 15वें स्थान पर) को भी लाभ मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें