Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC ODI Rankings Shubhman Gill jumps 45 places to 38th virat Kohli remains static in fifth

ICC One Day Ranking: शुभमन गिल ने लगाई 45 स्थान की लंबी छलांग, जानिए क्या है विराट कोहली का हाल

22 वर्षीय गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने हरारे में आखिरी वनडे मैच में इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक (97 गेंदों पर 130 रन) बनाया था।

Ezaz Ahmad भाषा, दुबईWed, 24 Aug 2022 04:33 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 45 स्थान की छलांग लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने हरारे में खेले गए आखिरी वनडे मैच में इस फॉर्मेट में अपना पहला शतक (97 गेंदों पर 130 रन) बनाया था। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 744 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी छठे स्थान पर बने हुए हैं। उन्हें भी जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों में 154 रन बनाने के बावजूद अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने पहले और तीसरे वनडे में अर्धशतक जमाया था।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुल 891 रेटिंग अंकों के साथ वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन का नंबर आता है जिनके 789 रेटिंग अंक हैं। गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोटी पर काबिज हैं जबकि आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नंबर एक पर बने हुए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें